इंडिया क्रिकेट टीम के फास्ट बॉलर आकिब खान का पैतृक गांव संसारपुर पहुंचने पर हुआ जोरदार स्वागत
ढोल ढमाकों व आतिशबाजी के साथ किया जोरदार स्वागत
स्वागत करने के लिए बेहट विधायक उमर अली खान व बेहट चेयरमैन शालू भैया भी पहुंचे
रिपोर्ट शेख़ मौ नादिर
दरअसल, बेहट इलाके के गांव संसारपुर निवासी आकिब खान का कुछ दिन पहले भारतीय क्रिकेट टीम में तेज गेंदबाज के रूप में चयन हुआ था। बता दे कि आकिब खान गांव संसारपुर में परचून की छोटी सी दुकान चलाने वाले अब्दुल्ला खान के बेटे हैं। बताया जाता है कि आकिब खान के पास 138 से 140 की गति है, स्विंग भी कराता है। बीते वर्ष आकिब ने अंडर-16 मैचों में यूपी की ओर से सर्वाधिक 40 विकेट लिए थे और वह अंडर-16 खिलाड़ियों में देश का नंबर एक गेंदबाज भी चुना गया था। अब आकिब खान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा है और ओमान में आयोजित प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर वापस लौटे है। सोमवार को अपने पैतृक गांव संसारपुर में पहुंचने पर आकिब खान का ढोल ढमाकों के साथ जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान बेहट विधायक उमर अली खान व बेहट चेयरमैन अब्दुल रहमान उर्फ शालू भैया ने भी भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज आकिब खान का फूलमाला डालकर जोरदार स्वागत किया और बधाई दी। ग्रामीण बस स्टैंड से उनके घर तक ढोल ढमाकों और आतिशबाजी तथा आकिब खान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए ले गए। इस दौरान सैकड़ों ग्रामीण और क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ