Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान ने अहिरावण वध कर राम लक्ष्मण को कराया मुक्त

 हनुमान ने  अहिरावण वध कर राम लक्ष्मण को कराया मुक्त

रिपोर्ट रवि बख्शी

सहारनपुर -गांधी पार्क में श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब  द्वारा आयोजित राम लीला में रावण के सभी शूरवीर महाबली  योध्दा एक के बाद एक श्री राम से लड़ते मारे गए ।

रावण अपने खतरनाक, भयावह  पुत्र अहिरावण पाताल लोक के राजा को युद्ध के लिए बुलाता है। अहि रावण रामादल से राम व लक्ष्मण को उठाकर पाताल लोक ले जाता है ।राम लक्ष्मण के जाने के बाद रामादल में  रोष व्याप्त हो जाता है उसके बाद हनुमान जी पाताल लोक जाते हैं और अहि रावण का वध कर श्री राम व लक्ष्मण को वापस लाते हैं। हनुमान जी अपने पुत्र मकरध्वज को पाताल लोक का राज सौंप देते हैं इस दृश्य को देखकर लीला में सैकड़ों दर्शक जय श्री राम के जयकारे लगाने लगे। श्री राम उधव कोदंड, लक्ष्मण कोषागृ नैब,मकरध्वज प्रथम वत्स, अहिरावण संकल्प नैब,विभीषण अनुज जैन ने आनंद कुमार व रविंद्र गोसाई के निर्देशन में बहुत ही शानदार अभिनय किया। रामलीला में मुख्य रूप से प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार ,राकेश शर्मा, गुरमीत सिंह ,विकास शर्मा, विक्रांत सैनी ,गगन भंडारी, विनोद खुराना गगन सैनी सचिन घई, नवदीप आनंद, राजीव ठाकुर, विपिन सलूजा, लख जीत सिंह, लवनीश पुरी, ब्रिज मोहन वत्स, अनिल कोदंड, चंडी प्रसाद आदि उपस्थित रहे। लीला का सुंदर संचालन रमेश चंद्र छबिला, राकेश वत्स व विनय वत्स ने किया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण