Ticker

6/recent/ticker-posts

कुंभकरण और श्री राम के बीच हुआ प्रलयकारी युद्ध - श्री राम ने किया कुंभकरण का वध

 कुंभकरण और श्री राम के बीच हुआ प्रलयकारी युद्ध - श्री राम ने किया कुंभकरण का वध

रिपोर्ट रवि बक्शी

सहारनपुर- उत्तर रेलवे नाटक क्लब द्वारा आयोजित राम लीला के 14 दिन कुंभकरण मेघनाथ वध का शानदार मंचन किया। 

पंकज- विपिन के सफल निर्देशन में रावण अपने भाई कुंभकरण के पास गए छ माह से गहरी नींद में सोए कुंभकरण को जगाया इस दृश्य ने दर्शकों में रोमांच पैदा कर दिया सब ने खूब तालियां बजाई। रावण रवि भटनागर ,कुंभकरण संजय रोहिला में बहुत मार्मिक संवाद होते हैं। कुल की शान रखने के लिए कुंभकरण युद्ध में जाता है। भगवान राम के साथ प्रलयकारी युद्ध होता है राम इंद्रस्थ का प्रयोग करके कुंभकरण का वध कर देते हैं। लक्ष्मण हनुमान मेघनाथ के हवन को सफल नहीं होने देते इससे गुस्से में आये मेघनाथ और लक्ष्मण के बीच भयानक युद्ध होता है और मेघनाथ भी मारा जाता है।लक्ष्मण प्रतिक , हनुमान दिव्यांश वत्स, मेघनाथ बिजेंदर् त्रिपाठी, विभीषण चिराग, मंदोदरी मुस्कान सशक्त अभिनय किया। रवि बख्शी ने सभी बच्चों से रामायण से संबंधित प्रश्न पूछे। राम लीला में मुख्य रूप से प्रधान रवि जुनेजा, मुकेश गक्कड़, विकास खरबंदा, यशपाल त्रहैंन् हार्दिक बजाज, राजन कपूर, कवल जीत सिंह कालड़ा, हनी वर्मा, सन्नी शर्मा, सार्थक वालिया, पवन भट्ट आदि उपस्थित रहे। राम लीला का संचालन रवि जुनेजा  व रवि बक्शी ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण