Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

 ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज में मनाया गया विश्व फार्मासिस्ट दिवस 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज द्वारा विश्व फार्मासिस्ट दिवस आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों को फार्मासिस्ट के द्वारा स्वस्थ्य जागरूकता की जानकारी दी। कार्यक्रम की शुरुआत ग्लोकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी.के. भारती ने दीप प्रज्वलित कर के किया और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. सतीश कुमार शर्मा  ने छात्रों को फार्मासिस्ट शिक्षा के आधार पर स्वस्थ रहने तथा स्वस्थ्य में फार्मासिस्ट के महत्व के बारे में बताया। कार्यक्रम में ग्लोकल् यूनिवर्सिटी की कुलसचिव प्रोफेसर डॉ शिवानी तिवारी ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के डीन प्रोफेसर उमेश कुमार, डिप्टी डीन डॉ. वर्षा देवा , डॉ. यश प्रताप, चीफ फाइनेंस अफसर ए.पी.सिंह  सीए और अन्य फैकल्टी मेंबर भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के दौरान ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के प्रोग्राम कन्वेनर प्रोफेसर डॉ. अब्दुल हफ़ीज़ ने नए विद्यार्थियों को अवगत कराया कि उनके विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्र-छात्राओं ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने दवाई की आवश्यकता  पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया एवं विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी किए गए।कार्यक्रम के दौरान ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज के फैकल्टी डॉ. शमून अहमद , अशोक कुमार, जॉनी कुमार , प्रभात, मो. आसिफ, फिरोज आलम ,ज़ैद चौधरी ,मोनिश खान ने नए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय की अनुशासनात्मक दिशा निर्देशों और अकादमिक परंपराओं से अवगत कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण