Ticker

6/recent/ticker-posts

दशरथ मरण व केवट लीला को देखकर दर्शक हुऎ भावुक

 दशरथ मरण व केवट लीला को देखकर दर्शक हुऎ भावुक

रिपोर्ट  रवि बक्शी

सहारनपुर-श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब की ओर से गांधी पार्क में चल रही रामलीला में केवट राम संवाद व दशरथ मरण की लीला का भावपूर्ण मंचन किया गया

श्री राम सुमंत व नगर वासियों को जंगल में सोती अवस्था में छोड़कर जंगलों में चले गए ।जब राम लक्ष्मण व सीता साहित गंगा के किनारे केवट को पार उतरने के लिए कहते हैं तो केवट कहता है हे प्रभु आपके मर्म को मैं जानता हूं जब शिला नारी बन सकती है तो मेरी नाव तो काठ की है यह छूते ही उड जायेगी मैं इसी से अपना परिवार पालता हूं इसलिए प्रभु पांव धुलकर ही हम नाव में बैठाएंगे ।दशरथ (संकल्प नैब)को पता चलता है राम 14 वर्षों बाद आएंगे यह सुनकर बड़े दुखी होते हैं और विलाप करते-करते अपने प्राण त्याग देते हैं ।रविंद्र गोसाई व आनंद कुमार के कुशल निर्देशन में केवट नीतिश ,पत्नी गौरी (भावना) के अभिनय को देखकर सभी ने खूब तालियां बजाई ।श्री राम उद्धव कोदंड, लक्ष्मण कुषागृ नैब, सीता सोफिया, सुमंत आकाश, कौशलया सपना ,सुमित्रा भावना ने अपने अभिनय से सभी का मन मोह लिया। विगत रात्रि रामलीला मे प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार, राकेश कुमार शर्मा, विक्रांत सैनी ,राजन करल ,गगन भंडारी, विनोद खुराना, विपिन सलूजा, सचिन घई ,गगन सैनी, सन्नी नागपाल, चंडी प्रसाद, पंडित अनिल कोदंड,गगन भाटिया, हार्दिक खुराना, अमन भाटिया, तिलक राज आदि का सहयोग रहा। राम लीला का सफल संचालन रमेश चंद्र छबिला, राकेश वत्स और विनय वत्स ने किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत