Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में आयोजित किया गया महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में आयोजित किया गया महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम 

रिपोर्ट फैसल मलिक

जलालाबाद - गुरु नानक कन्या इंटर कालेज में एसपी रामसेवक गौतम के निर्देश पर महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने उपस्थित छात्राओं को जानकारी दी कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए पुलिस 24 घंटे तत्पर है। महिलाओं को सूचना के लिए 1098,1076,112,1090 के साथ-साथ थाना का सी जी यू नंबर 9454404085 उपलब्ध है। महिलाएं किसी भी शोषण के लिए इन नंबरों पर सूचना दे सकती हैं। इन नंबरों पर दी गई सूचना पर तत्काल कार्रवाई होती है। समय पर पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच जाते हैं। साइबर सुरक्षा को लेकर भी अलर्ट रहने की जरूरत है। किसी भी प्रकार की ओ टी पी को किसी को जानकारी न दे। किसी भी लिंक को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित  किसी भी लिंक को टच न करें। वर्तमान में साइबर अपराध  तेजी से बढ़ रहा है। इसको लेकर हम सभी को जागरूक होना अनिवार्य है। स्कूलों में अध्यनरत छात्राएं अभिभावकों, पड़ोसियों, रिश्तेदारों को इसको लेकर सजग  कर सकती हैं। पुलिस चौकी प्रभारी मनेंद्र सिंह  ने बताया कि विषम परिस्थितियों में छात्राओं को अपनी सुरक्षा के लिए पेन, परकार,हेयर पिन, अन्य जो मौके पर सुरक्षा के लिए उपलब्ध हो इसका प्रयोग करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए। किसी भी व्यक्ति के बेड टच-गुड टच का शोषण का शिकार नहीं होना चाहिए। इसको लेकर स्कूल में अपने प्रधानाचार्य, शिक्षिकाओं, अभिभावकों को जानकारी देनी चाहिए। किसी भी शोषण को छुपाने से अपराध में वृद्धि होती है। प्रधानाचार्य रश्मि ने बताया कि शिक्षा के साथ छात्रों में जागरूकता की आवश्यकता है। छात्राओं को आत्म सुरक्षा के लिए जूडो कराटे, अन्य ऐसे खेलों को सीखना चाहिए। घर से स्कूल तक आने-जाने के लिए बीच मार्ग में किसी तरह के गलत व्यक्ति की गलत व्यवहार की तत्काल स्कूल, पुलिस,अभिभावकों को सूचना दें। महिला कांस्टेबल आंचल शर्मा, राजेश सैनी, निधि, अन्नू यादव ने महिला सशक्तिकरण की जानकारी देते हुए छात्राओं को विषम परिस्थिति में डटकर मुकाबला करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनी, लिपिक पवन कुमार, मोहन, अन्य रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ