झारखंड से पदक लेकर लौटने वाली जारा खान व पूरी टीम का रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा भव्य स्वागत
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
जारा खान ने लगातार तीसरी बार लॉर्ड महावीरा स्कूल की ओर से खेलते हुये (जनपद सीबीएससी नॉर्थ जोन और सीबीएसई नेशनल) स्वर्ण पदक हासिल किया है- झारखंड प्रदेश के जनपद गिरिडीह मे आयोजित सीबीएसई नेशनल जुडो मे जारा खान के स्वर्ण पदक हासिल करने के बाद जनपद के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह भरा हुआ है बता दें कि जनपद सहारनपुर से 13 जुडो खिलाड़ियों की टीम 4 अक्टूबर को CBSE नेशनल खेलने के लिए टीम मैनेजर पूनम ठाकुर और स्कूल के स्पोर्ट अध्यापक विवेक गर्ग के नेतृत्व मे झारखंड प्रदेश के जनपद गिरिडीह गये थे वहां आयोजित सीबीएसई नेशनल प्रतियोगिता के दौरान जरा खान ने एक बार फिर इतिहास रच दिया खेल प्रीमियर द्वारा झारखंड से पदक लेकर लौटने वाली पूरी टीम का रेलवे स्टेशन पर किया जाएगा भव्य स्वागत
0 टिप्पणियाँ