वरिष्ठ समाजसेवी असलम मलिक ने की यति नरसिंहानन्द मामले में मुसलमानों से संयम रखने की अपील
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताख़ी करने वाले यति नरसिंहानन्द की वीडियो वायरल होने के बाद देश भर में यति नरसिंहानन्द का ज़बरदस्त विरोध किया जा रहा है।मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं।इस मामले में वरिष्ठ समाजसेवी असलम मलिक ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि यति नरसिंहानन्द ने नाक़ाबिल ए बर्दाश्त हरक़त की है।दुनिया का हर मुसलमान अपने नबी से सबसे ज़्यादा मुहब्बत करता है इसीलिए हर मुसलमान दुखी है।उन्होंने कहा कि यति नरसिंहानन्द के प्रति नाराज़गी स्वाभाविक है।शांतिपूर्वक ज्ञापन देना चाहिए।किसी भी तरह का कोई हंगामा या ऐसी कोई हरक़त नहीं करनी चाहिए जिससे शांति एवं क़ानून व्यवस्था भंग हो।असलम मलिक ने कहा कि यति नरसिंहानन्द के ख़िलाफ़ क़ानून कार्रवाही करेगा।केवल मुस्लिम ही नहीं बल्कि बहुत से हिन्दू भाई भी यति नरसिंहानन्द की बातों का विरोध कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि अगर जोश के साथ होश से काम नहीं लिया गया तो उन लोगों के मंसूबे कामयाब होंगे जो नफ़रत की सोच रखते हैं।हमें ऐसा हरगिज़ नहीं होने देना है।जो जैसा करेगा वो वैसा भरेगा।
0 टिप्पणियाँ