Ticker

6/recent/ticker-posts

गुरु गद्दी ऊन में धूमधाम से संपन्न हुआ महान संत समागम, अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़

गुरु गद्दी ऊन में धूमधाम से संपन्न हुआ महान संत समागम, अनुयायियों की उमड़ी भारी भीड़

गुरुमार्ग का अनुसरण कर उनके विचारों को आत्मसार करने वाला ही सच्चा गुरुप्रेमी-आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी

रिपोर्ट एसडी गौतम

शामली-अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन के तत्वाधान में गुरु गद्दी उन में स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास जी महाराज की 172वी जन्म जयंती के अवसर पर महान संत समागम धूमधाम से आयोजित किया गया। संत समागम का शुभारंभ संत शिरोमणि सतगुरु रविदास जी महाराज, स्वामी ज्ञान भिक्षुकदास जी महाराज व सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के श्री चरणों में आरती वंदना से किया गया।

सत्संग भवन में उमड़ी संगत को निहाल करते हुए गुरु गद्दी के महंत आचार्य कंवरपाल ब्रह्मचारी जी महाराज ने पूज्य गुरुदेव को स्मरण करते हुए कहा कि मिशन के संस्थापक व अध्यक्ष सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए गए मार्ग का अनुसरण कर उनके विचारों को आत्मसार करने वाला ही सच्चा गुरुप्रेमी है। उन्होंने कहा कि गुरु गद्दी के अखंड मालिक स्वामी समनदास जी महाराज है जिनके परम सान्निध्य में गुरु गद्दी पर भव्य मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है जिसमें सभी की सहभागिता आवश्यक है। उन्होंने जल्द ही मिशन को हाइटेक करने की बात कहते हुए सभी से गंदे खानपीन व चुगली, निंदा, द्वेष ईर्ष्या व जातिगत भेदभाव जैसे बुरे कार्यों से दूर होकर शिक्षित होते हुए सतमार्ग पर चलने की बात कही।  कैराना सांसद इकरा हसन के प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे चेयरमैन राव जमशेद ने कहा कि गुरुजी ने संपूर्ण समाज का उद्धार कर समानता का संदेश दिया है जिसपर यह दुनियां कायम है। उन्होंने सांसद का पैगाम पढ़कर सुनाते हुए आश्रम में सड़क निर्माण व मेन सड़क पर गुरु रविदास द्वार की घोषणा की।

चेयरमैन नगर पंचायत ऊन प्रदीप चौधरी ने कहा कि संत रविदास जी महाराज किसी एक जाति के नहीं बल्कि सर्वसमाज के पूजनीय संत है जिनकी शिक्षाओं पर अमल करना होगा। उन्होंने कहा कि गुरुजी के आदेशानुसार जब भी उनके लिए कोई संदेश होगा उसका वह पूर्णता से पालन करते हुए आचार्य जी के साथ खड़े रहेंगे। भीम आर्मी भारत एकता मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय रतन सिंह व वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने सभी से गुरु रविदास जी महाराज के मिशन को गति देने की बात करते हुए उनके विचारों पर चलने की अपील की। 41 दिन से खड़ी तपस्या में लीन महात्मा श्री कृष्णदास जी की तपस्या भी समागम में पूर्ण हुई। समागम में महात्मा श्री राजकुमार दास ब्रह्मचारी, महा. जगतदास, गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, संत खुशीदास, भीम आर्मी जिलाध्यक्ष प्रभात अनुज भारती, अनिल रावण आभा ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन महात्मा श्री श्रद्धादास व पत्रकार एसडी गौतम ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान महा. ईश्वर दास, महा. नेपाल दास, महा. सुखबीर दास, महा. महेंद्र दास, महा. राजकुमार दास व सैकड़ो महात्मा समेत रामपालसिंह गौतम, पत्रकार सचिन तोमर, अनुज रविदासिया, राहुल दास, गुरुचरण कटारिया, राजेश दास, नितराम, रोहताश, मास्टर विपिन कुमार, मित्रसेन रविदासी, रजत दास, परविंदर रविदासिया, नीटू रविदासिया, राजेंद्र दास, काशीदास, दीनदयाल, रोहित नौटियाल, सागर समनदासिया, सोनू दास, अक्षय बरवाला, संदीप खुराना, अमित प्रधान, रविकुमार, अनूप दास, जोगेंद्र सहगल, अर्जुन सूर्यवंशी, तनुजा सिंह, मुकेश देवी, बबीता सेन, अलका सिंह तथा दिल्ली व सहारनपुर महिला मंडल समेत हजारों अनुयाई मौजूद रहे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसककर्मी मुस्तैद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित