Ticker

6/recent/ticker-posts

अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के मकान के ताले तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम

अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के मकान के ताले तोड़कर दिया चोरी की घटना को अंजाम

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पुलिस को चुनोती देते हुए अज्ञात चोरों ने रिटायर्ड शिक्षक के मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोर अलमारी में रखी नगदी व आभूषण चोरी कर ले गए। घटना से क्षेत्र में दहशत फैली है। पुलिस सीसीटीवी के सहारे चोरों को तलाश रही है।

मौहल्ला इकराम निवासी अनुज पुत्र तेजपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके पिता की तबियत पिछले कुछ दिनों से खराब चल रही है।जिस कारण वह कई दिनों से अस्पताल में भर्ती है। अनुज के परिजन मकान का ताला लगाकर अस्पताल में पिता की तीमारदारी में लगे हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके बंद मकान के ताले तोड़कर घर में रखी नगदी सहित सोने के आभूषण चोरी कर लिए। शुक्रवार सवेरे मकान के ताले टूटे देख मौके पर आसपास के लोग जमा हो गए।मौहल्ले वासियों ने मकान के ताले टूटे होने की सूचना पीड़ित परिवार को दी। आनन-फ़ानन में पीड़ित परिवार घर पहुंचा तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और अलमारी में रखी नगदी व सोने के कीमती आभूषण भी गायब थे। पीड़ित की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली।पुलिस चोरों की तलाश में आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। सीओ एस एन वैभव पांडे ने भी मौका मुआयना कर घटना के खुलासे को कोतवाल संतोष कुमार त्यागी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम ने नमूने लेकर जांच को भेजे है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर चोरी का खुलासा किए जाने व आरोपियों पर कार्यवाही किए जाने की मांग की है। पुलिस चोरो की तलाश में जुट गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक