खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर कड़ा परिश्रम करें: नगरायुक्त
नगरायुक्त ने स्टेडियम पहुंचकर कबड्डी खिलाडियों का किया उत्साह वर्धन
रिपोर्ट-मनोज कश्यप
डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में कबड्डी की उप्र सब जूनियर बालक प्रतियोगिता की जानकारी होने पर नगरायुक्त संजय चौहान आज सुबह स्टेडियम पहुंचे और अमेठी व आगरा टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। दोनों टीमों के बीच उस समय सेमी फाइनल खेला जा रहा था। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना व कोच लाल धर्मेन्द्र ने उनका स्वागत किया। नगरायुक्त संजय चौहान ने खिलाड़ियों के बीच पहुंचकर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए कहा कि हार-जीत बड़ी बात नहीं है, विशेष ये है कि आप खेलने के लिए मैदान में उतरे है। जब तक मैदान में उतरेंगे नही ंतो जीतेंगे कैसे। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि सबको जीत नहीं मिलती लेकिन इससे निराश या हताश होने की आवश्यकता नहीं है। बल्कि और अधिक परिश्रम के साथ अपनी तैयारी करिये। उन्होंने कहा कि याद रखिये जीत का रास्ता हार के गलियारे से होकर जाता है। हार, हमें और बेहतर करने तथा जीतने के लक्ष्य की ओर बढ़ाती है। उन्होंने खिलाड़ियों से अपना लक्ष्य निर्धारित कर कड़ा परिश्रम करने का भी परामर्श दिया।
0 टिप्पणियाँ