राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिलाध्यक्ष शमीम अहमद ने यति नर्सिम्हानंद पर, NSA, के तहत कार्रवाई कर फांसी देने की मांग की, जिला अध्यक्ष शमीम अहमद ने कहा की गाजियाबाद के डसना स्थित देवी मंदिर के महंत यति नर्सिम्हानंद गिरी द्वारा इंसानियत के सबसे बड़े मसीहा हमारे पैगंबर मोहम्मद साहब पर आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया है जिसके कारण देश व दुनिया के प्रत्येक वर्ग में काफी रोष और गुस्सा है और खासतौर से मुस्लिम समाज में अपने पैगंबर के बारे में ऐसी आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर हलचल मची हुई है यह व्यक्ति हमेशा किसी न किसी तरह से अपनी जहरीली भाषा से देश व प्रदेश में अमन व शांति को भंग करता रहता है ऐसे व्यक्ति कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं इस तरह के व्यक्तियों के कारण ही देश की इज्जत व प्रभुत्ता विश्व स्तर पर खंडित हो रही है इस तरह के व्यक्ति गलत भाषा का प्रयोग कर देश में अमन को खत्म करना चाहते हैं जो कि असामाजिक गतिविधि में आता है ऐसा व्यक्ति समाज में रहने योग्य नहीं है यदि इस तरह का व्यक्ति समाज में रहता है तो वह समाज के लिए बहुत बड़ा खतरा होगा। इस अवसर पर, जिला महासचिव निजाम अली आजाद, जिला महासचिव मारूफ नूर, जिला सचिव मोहम्मद शमी, जिला सचिव सितारा बेगम, जिला उपाध्यक्ष नदीम, जिला उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह आर्य, जिला उपाध्यक्ष शमसुद्दीन, जिला उपाध्यक्ष अशरफ चौधरी, देहात विधानसभा अध्यक्ष नफीस मलिक, मेहरबानी, रिहाना, तबस्सुम, शबाना, शिवानी, गुलिस्ता, रजिया, नसरीन, समीना, बिल्किस, तसनीम, शिफा, धन्नो, सितारा, तमन्ना, शोएब, निजामुद्दीन उर्फ आशु, दानिश, व जिला मीडिया प्रभारी शादाब मलिक आदि मौजूद रहे,
0 टिप्पणियाँ