Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय बजरंग के जिला अध्यक्ष के नेतृत में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

राष्ट्रीय बजरंग के जिला अध्यक्ष के नेतृत में एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-राष्ट्रीय बजरंग ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंप कर अपंजीकृत चिकित्सकों के ख़िलाफ़ चलाए जा रहे अभियान को रोके जाने और उन्हें प्रशिक्षण देकर प्राथमिक चिकित्सा करने की अनुमति देने की माँग की है।

राष्ट्रीय बजरंग दल के जिलाध्यक्ष विकास सैनी के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पहुँचे कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुरेंद्र कुमार को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि शासन द्वारा अपंजीकृत चिकित्सकों के ख़िलाफ़ अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्थानीय चिकित्सा विभाग द्वारा क्लिनिक सील किए जा रहे हैं और मुकदमें दर्ज कराए जा रहे हैं।इस विषय में कहना है उक्त अपंजीकृत चिकित्सकों ने कोरोना काल में अपनी जान पर खेल कर अनेकों लोगों की जान बचाई है।ग्रामीण क्षेत्रों में यही चिकित्सक रात दिन ग़रीब लोगों का प्राथमिक उपचार करते हैं।यह भी सच्चाई है कि ग्रामीण क्षेत्रों में सभी लोग आर्थिक रूप से इतने सक्षम नहीं है कि नजला खाँसी हल्के बुख़ार दर्द आदि की दवाई एमबीबीएस चिकित्सको की फ़ीस और दवा सहन कर सकें।न ही सभी के पास साधन हैं कि रात के समय सिटी में जाकर उपचार करा सकें।ग्रामीण क्षेत्रों में एमबीबीएस चिकित्सक नहीं हैं।।ऐसी परिस्थितियों में यह अपंजीकृत चिकित्सक प्राथमिक उपचार से रोकथाम कर लेते हैं।रार्ष्ट्रीय बजरंग दल आपसे अनुरोध करता है कि ऐसे सभी अपंजीकृत चिकित्सक जिन्हें काफी अनुभव है उन्हें शासन द्वारा तीन या छह माह का प्रशिक्षण देकर सीमित दवाइयों के साथ प्राथमिक उपचार करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि ग़रीब व ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों के सामने समस्या खड़ी न हो।इस दौरान कार्यकारी जिलाध्यक्ष विनीत ,अजय सैनी, सुनील कुमार, मोहर सिंह,अशोक,सुरेंद्र आदि काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की मासिक पंचायत