हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर मनाई खुशी
रिपोर्ट अमान उल्ला खान
सहारनपुर -भाजपा कार्यालय पर हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं खुशी व्यक्त की
भाजपा महानगर अध्यक्ष पुनीत त्यागी व ज़िलाध्यक्ष डॉ. महेंद्र सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी ने हरियाणा में ऐतिहासिक जीत प्राप्त की है- जनता ने पिछले 10 वर्षो के सुशासन पर मोहर लगाई है और यह सिद्ध कर दिया है कि देश की जनता विकास चाहती है और जातिवादी राजनीति करने वालों के मुँह पर तमाचा है- हरियाणा की जनता ने बता दिया है कि भ्रष्टाचारियों एवं तुष्टिकरण की राजनीति करने वालों के लिए अब कोई जगह नही है और जनता पूरी तरह से देश के विकास को समर्पित भाजपा सरकारों के साथ है। यह परिणाम विपक्ष के दुष्प्रचार को करारा जवाब है-इस अवसर पर पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, पूर्व विधायक जगपाल सिंह, पूर्व महापौर संजीव वालिया, महामंत्री योग चुघ, शीतल विश्नोई, मीडिया प्रभारी गौरव गर्ग, प्रवीण छाबड़ा, मनोज ठाकुर, शशि वालिया, ललित कटारिया, राधेश्याम रोहिला, विजय गुप्ता, राजकुमार कालड़ा, नीरज माहेश्वरी, भगत सिंह सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे!!ll
0 टिप्पणियाँ