Ticker

6/recent/ticker-posts

श्री राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ रामलीला महोत्सव

श्री राम के राज्याभिषेक के साथ संपन्न हुआ रामलीला महोत्सव

सिंहासन पर विराजते  ही मना उत्सव,आकाश से हुई पुष्प वर्षा

प्रभु राम,माता जानकी और लक्ष्मण का अयोध्या में हुआ स्वागत,गूंजे जयकारे

समापन पर कलाकारों और समिति सदस्यो को पुरस्कार दे कर किया सम्मानित

रिपोर्ट-अमित मोनू यादव

सहारनपुर- लीलाओं में श्री राम का राज्याभिषेक की लीला दर्शाने के साथ ही विगत पंद्रह दिनों से चले आ रहे श्री राम लीला दशहरा महोत्सव का विधिवत समापन हो गया। समापन समारोह में लीला में विभिन्न किरदार निभाने कलाकारो और व्यवस्था को संभाल रहे समिति के सदस्य के अलावा पर्दे के पीछे से लीला को मूर्त देने वाले संचालकों को उपहार और पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया।

महानगर की प्राचीन श्री रामलीला कमेटी द्वारा भगवान राम के राजभिषेक की शोभायात्रा निकाली गई। लंका पर विजय प्राप्त करके अयोध्या वापिस आने पर प्रभु राम ,माता जानकी और लक्षमण का अयोध्या वासियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात गुरू वशिष्ठ द्वारा श्री राम का राजतिलक किया गया। तदोपरांत कमेटी के सदस्यो द्वारा भगवान राम का तिलक किया गया तथा लीला मे विभिन्न किरदार और व्यवस्था संभालने वालो को उपहार दे कर पुरस्कृत किया गया है।इस अवसर पर प्रधान विनय जिंदल ,माई दयाल मित्तल मीडिया प्रभारी आयुष जैन (राजा) हितैश गर्ग आदि मौजूद रहे।उधर गत रात्रि भारतीय कला संगम रेलवे टीटू कॉलोनी द्वारा श्री राम लीला महोत्सव के समापन पर वरिष्ठ निर्देशक अशोक कोहली के निर्देशन आयोजित कार्यक्रम में भगवान राम,माता जानकी,लक्ष्मण और पवनपुत्र वीर हनुमान जी की आरती उतारी गई और राजतिलक की लीला दिखाई गई।तथा आयोजकों द्वारा कलाकारो और समिति के सदस्यो को उपकार और पुरस्कारों से सम्मानित किया गया ।इस अवसर पर प्रधान जसबीर मोगा, मीडिया प्रभारी भरत कोहली संचालक सुरेंद्र मोघा,‌ मुख्य संरक्षक बी बी राय, उप प्रधान मौ.फारूख संचालक, महामंत्री अनिरुद्ध गुरंग कोषाध्यक्ष प्रमोद धीमान, चेतन कौशिक संयोजक दीपक मलिक,वरिष्ठ मंत्री गौरव चौहान, प्रबंधक दीपक लखेड़ा, सह प्रबंधक अभिषेक मोघा, दशहरा अध्यक्ष गगन गुलाटी, दशहरा प्रबंधक आयुष अरोड़ा, तरुण वर्मा, दृश्य निर्देशक विजय सैनी, पंकज, राहुल, आदि उपस्थित रहे।श्री राधा कृष्ण मन्दिर क्लब गांधी पार्क और गोविन्द नगर मे भारतीय कला मंच द्वारा गत रात्रि मे गत रात्रि भगवान राम का राजभिषेक की लीला का मंचन किया और व्यवस्था संचालकों को पुरस्कृत किया ।इस दौरान संयोजक पुनीत धीर ,नवदीप आनंद ,राकेश वत्स विनय वत्स,आदि मौजूद रहे।श्री आशुतोष राम लीला समिति उत्तर रेलवे नाटक क्लब माल गोदाम रेलवे कॉलोनी आदि मे दशहरा पर्व पर ही रावण वध के उपरांत राजभिषेक का आयोजन हो गया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन