Ticker

6/recent/ticker-posts

राम- भरत मिलाप की लीला का किया मनमोहक मंचन

 राम- भरत मिलाप की लीला का किया मनमोहक मंचन

रिपोर्ट-रवि बख्शी

सहारनपुर- गांधी पार्क स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब द्वारा संचालित रामलीला दर्शकों को आकर्षित कर रही है। बीती शुक्रवार की लीला में राम भरत मिलाप की लीला का मनमोहक मंचन किया जिसे देख दर्शक भाव विभोर हो गए। भरत और शत्रुघन का अयोध्या में प्रवेश होता है राम लक्ष्मण व सीता के वनवास व पिता दशरथ के मरण का समाचार पाकर वह दुखी हो जाते हैं गुरु वाशिष्ठ से कहते हैं की मुझे राज्य नहीं चाहिए ।भरत शत्रुघन श्री राम को मनाने चित्रकुट को निकलते हैं

लक्ष्मण को संशय होता है भरत सेना लेकर आ रहा है राम उन्हें समझाते हैं ।इसी बीच भरत पहुंचते हैं और भगवान श्री राम को देखते उनसे लिपट जाते हैं। राम भरत मिलाप के इस मार्मिक दृश्य को देखकर सभी की आँखें भर आती है। भरत बने  आकाश और राम उद्धव कोदंड के संवादों व अभिनय ने सभी को प्रभावित किया। रविंद्र गोसाई व आनंद कुमार के निर्देशन में लक्ष्मण कुषागृ नैब, कौशल्या सपना, मंथरा आशीष जैन, सुमित्रा भावना, कैकयी मंजु प्रसाद, वशिष्ठ अनुज जैन, शत्रुघंन पंकज ने शानदार अभिनय किया। लीला मे मुख्य रूप से प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार, विक्रांत सैनी, विपिन सलूजा, सरदार गुरमीत सिंह शंट्टी, राजन करल, गगन सैनी, विनोद खुराना, राकेश शर्मा, गगन सैनी आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। रामलीला का सफल संचालन रमेश चंद्र छबीला में राकेश  वत्स ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल पब्लिक स्कूल में बच्चों ने प्रदूषण मुक्त  दीपावली मनाने की ली शपथ