Ticker

6/recent/ticker-posts

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मासिक बैठक कर एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन

भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मासिक बैठक कर एसडीएम युवराज सिंह को सौंपा ज्ञापन 

रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर किसानों की समस्याओं का शीघ्र समाधान कराए जाने की माँग की है।

शुक्रवार को तहसील परिसर में आयोजित भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक मासिक बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।बैठक के बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम युवराज सिंह को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में आवारा पशुओं से निजात दिलाए जाने,रामपुर से घसौती खानपुर मार्ग का चौड़ीकरण कराए जाने,बाजार में नकली दूध,घी,मावा,पशु चारा आदि की बिक्री पर रोक लगाए जाने,नकली कीटनाशक की बिक्री पर रोक लगाए जाने,किसानों की खतौनी की समस्याओं का समाधान कराए जाने,कोल्हू में गन्ना खरीद पर की जा रही मनमानी पर रोक लगाए जाने,ग्राम मिर्ज़ापुर से चंदावली का मार्ग डंपरों के कारण ख़राब हो चुका है उसका समाधान कराए जाने की मांगे की गई हैं।ज्ञापन में चेतावनी देते हुए कहा गया है कि पूर्व में कई बार अवगत कराया जा चुका है परन्तु कोई कार्रवाही नहीं की गई।यदि शीघ्र समाधान नहीं कराया गया तो संगठन को बड़ा आंदोलन करना पड़ेगा।इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष चौधरी जगपाल सिंह,मंडल अध्यक्ष शेरपाल सिंह,संगठन मंत्री सतीश कुमार,तहसील सदर अध्यक्ष चौधरी कुलबीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष राजू चौधरी,मुकुल चौधरी सहित बडी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत