दंगल में सौ से अधिक पहलवानों ने दिखाया दम-खम
मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हुआ दंगल का आयोजन
रिपोर्ट -अमान उल्ला खान
सहारनपुर।-मेला गुघाल के सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रंृखला में परम्परागत कुश्ती के लिए नगर निगम द्वारा इस्लामिया ब्वॉयज इण्टर कॉलेज के मैदान पर दंगल का आयोजन किया गया। दंगल का उद्घाटन विधायक उमर अली व विधायक आशु मलिक, संयोजक पार्षद अहमद मलिक, पार्षद समीर अंसारी, पार्षद मंसूर बदर सहित अनेक पार्षदों व गणमान्य लोगों ने रिबन काटकर किया। जबकि महापौर डॉ. अजय कुमार ने विजेता पहलवानों को पगड़ी पहना कर और नकद इनाम देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शायर आबिद हसन वफा ने किया।
दोपहर करीब दो बजे से देर शाम तक चले दंगल में अनेक महिला पहलवानों सहित एक सौ से अधिक पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाए। पहलवानों की अधिक संख्या के कारण दो-दो, तीन-तीन कुश्तियां एक साथ करायी गयी। दंगल में हरियाणा, पंजाब, उत्तराखण्ड, दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के भी अनेक पहलवानों तथा स्थानीय पहलवानों ने हिस्सा लिया। गुरु हनुमान अखाड़ा दिल्ली, मास्टर चंदगीराम अखाड़ा दिल्ली, हनुमान अखाड़ा रुड़की, विधु पहलवान देहरादून की टीम व जलालाबाद अखाडे़ के पहलवानों के शामिल हो जाने से कुश्ती के सभी चर्चित दांव, सांडी तोड़, टंगड़ी, धोबी पछाड़, बगल डूब, कांखी, जांघिया दांव और कलाजंग आदि दांव के साथ पहलवानों का दम-खम देखने को मिला। जिनके कारण कुश्ती के इस दंगल ने दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।इससे पूर्व कार्यक्रम संयोजक पार्षद अहमद मलिक व सह संयोजक पार्षद समीर अंसारी ने उक्त अतिथियों के अलावा पार्षद नीरज शर्मा, राजेंद्र कोहली, मोहर्रम अली पप्पू, जफर अंसारी, व पार्षद प्रतिनिधि सईद सिद्दकी, गुलजेब खां, इजहार मंसूरी व डॉ. मोहतसिम, डॉ. एहतेशाम आदि का पगड़ी पहनाकर व सम्मान चिह्न देकर सम्मानित किया। सभी पहलवानों को नकद इनाम दिया गया। इसके अलावा महापौर डॉ. अजय कुमार, विधायक आशु मलिक व उमर अली खां ने व्यक्तिगत रुप से भी पार्षदों को नकद पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
0 टिप्पणियाँ