Ticker

6/recent/ticker-posts

जे०वी० जैन कॉलेज में मनाया गया'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस'

जे०वी० जैन कॉलेज में मनाया गया'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जे०वी० जैन कॉलेज के शिक्षा विभाग मे 'अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस' मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत वांशिका श्रीमान (B.Ed I Year) ने इस दिवस की महत्त्वता बताते हुए की। इसके उपरांत इस दिवस पर B.Ed & M.Ed के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अपने शब्दों में कविताओं व भाषण के माध्यम इस दिवस को मनाया।

इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. पूनम शर्मा, डॉ. शुभ्रा चर्तुवेदी, डॉ० नीता कौशिक, डॉ० धमेन्द्र कुमार, सपना पुण्डीर, पूजा देवी, वन्दना व गौरव कुमार उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम मे B.Ed I year "वंशिका धीमान, वंशिका गुम्बर, अवि जैन " B.Ed II year "नन्दनी, इति, महवरा, भरत, नीतन' व M.Ed III Sem से "ममता सैनी प्रतिभागी रही।कार्यक्रम के अंत मे डॉ० पूनम शर्मा ने इस दिवस का अभिप्राय बताया व सभी छात्र - छात्राओं की प्रतिभागिता की सरहाना की ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा