Ticker

6/recent/ticker-posts

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित हुए विभिन्न गतिविधियां

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अन्तर्गत आयोजित हुए विभिन्न गतिविधियां 

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष जिला स्वच्छता समिति एवं जिला गंगा समिति श्री मनीष बंसल के निर्देशों के अनुपालन में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत मनाये जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा की निर्धारित गतिविधि के अनुसार जिला गंगा समिति एवं जिला स्वच्छता समिति द्वारा संयुक्त रूप से ग्राम पंचायत शाहजहांपुर विकासखंड सरसावा के किसान मजदूर इंटर कॉलेज सरसावा पर नदी जल सुरक्षा एवं स्वच्छता विषय पर प्रभात फेरी तथा श्रमदान का आयोजन किया गया। इसी के साथ गंगा शपथ एवं स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई।

कार्यक्रम में प्रबंधक श्री राजवीर सिंह ने छात्र-छात्राओं का आह्वान किया कि स्वच्छता अपना कर विकसित एवं स्वच्छ देश बनाएं। उन्होने स्वच्छता को विचार एवं व्यवहार के रूप में अपनाने के लिए ग्राम वासियों को भी अभिप्रेरित किया गया। जनता इंटर कॉलेज सरसावा पर भी स्वच्छता एवं नदी जल सुरक्षा हेतु चित्रकला तथा निबंध लेखन की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। विद्यार्थियों को गंगा एवं स्वच्छता शपथ दिलाई गई। बनारसी दास इंटर कॉलेज खेड़ा मुगल में नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा यात्रा एवं एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। गंगा यात्रा के उपरांत एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग के सहयोग से भारतवर्ष का मानचित्र बनाकर छात्रों द्वारा एक पेड़ मां के नाम लगाने के लिए गंगा शपथ एवं स्वच्छता शपथ जिला विद्यालय निरीक्षक हर्ष देव स्वामी द्वारा दिलाई गई। गंगा यात्रा एवं स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत देव भास्कर पांडे जिला स्वच्छता सलाहकार द्वारा स्वच्छता के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मकर संक्रांति के पर्व पर किया खिचड़ी वितरण का कार्यक्रम