Ticker

6/recent/ticker-posts

सीबीएसई ने खेल शिक्षक अमित चौधरी को सौंपी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

 सीबीएसई ने खेल शिक्षक अमित चौधरी को सौंपी पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-सीबीएसई के नेतृत्व में प्रतिवर्ष विभिन्न खेलो की जोनल एवं क्लस्टर प्रतियोगिताओं का आयोजन विभिन्न स्कूलो के द्वारा कराया जाता है। इन प्रतियोगिताओं में विजेता खिलाड़ी और टीमें राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करती है। सभी इवेंट सफल हो इसके लिए एक पर्यवेक्षक की नियुक्ति सीबीएसई द्वारा की जाती है।

इसी श्रृंखला में सहारनपुर के आशा मॉडर्न इंटरनेशनल के शारीरिक शिक्षक अमित कुमार चौधरी को भोपाल के पीपल्स पब्लिक स्कूल में आयोजित बालक वर्ग राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के तौर पर नियुक्त किया गया है जिसका आयोजन 12 से 19 अक्टूबर 2024 को होगा। ज्ञात हो कि पूर्व में भी सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल देहरादून में सम्पन हुई जोनल बाक्सिंग प्रतियोगिता में भी पर्यवेक्षक के तौर पर अमित चौधरी को नियुक्त किया गया था। जिसमें उनकी कार्य शैली को देहरादून सीबीएसई रीजनल ऑफिसर मनीष अग्रवाल और मुख्यालय दिल्ली में कार्यरत खेल निदेशक डॉ. मनजीत सिंह ने भी सराहा और राष्ट्रीय स्तर पर पुनः इनको जिम्मेदारी दी गई। राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता में पर्यवेक्षक के तौर पर अमित चौधरी को नियुक्त किये जाने पर स्कूल प्रबंधक भव्य जैन, प्रधानाचार्या रुचि शर्मा, वरिष्ठ खेल शिक्षक रविन्द्र कुमार, नितिन भार्गव, कीरत सिंह, मोहित, तेजस्वी, प्रवीण, बृजेश, अजय, मनोज, अनुज, रविकांत धीमान, धर्मेंद्र लाल, मुस्तकीम आदि ने बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश