Ticker

6/recent/ticker-posts

विधायक श्री राजीव गुम्बर ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन

 विधायक श्री राजीव गुम्बर ने किया मानसिक स्वास्थ्य शिविर का उद्धघाटन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार व नोडल अधिकारी के नेतृत्व में मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जनपद सहारनपुर द्वारा विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर एस० बी० डी० जिला चिकित्सालय परिसर में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उ‌द्घाटन माननीय नगर विधायक श्री राजीव गुम्बर जी द्वारा फीता काट कर किया गया । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि माननीय विधायक जी , मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार, प्रमुख अधीक्षक डॉ० रामानंद नोडल अधिकारी एन० सी० डी श्रीमती शिवांका गौड़, डॉ० अनिल वोहरा मनोचिकित्सक डॉ० ख्वाजा खय्याम सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। 

शिविर को संबोधित करते हुए विधायक जी ने कहा मानसिक रोगों के लक्षण होने पर जिले में मिल रही सुविधाओ का अवश्य लाभ उठाना चाहिए तथा द्वारा सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओ का भी लाभ उठाना चाहिए।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० प्रवीण कुमार ने कहा मानसिक स्वास्थ्य के बिना स्वास्थ्य की कल्पना ही नहीं की जा सकती, नोडल अधिकारी श्रीमती शिवंका गौड़ द्वारा टेली मानस सुविधा के बारे में जन मानस को अवगत कराया गया । मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ मनोचिकित्सक डॉ. ख्वाजा खय्याम द्वारा मानसिक बीमारियों के लक्षणों व उपचार के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की गयी। नैदानिक मनोवैज्ञानिक देवेन्द्र सिंह द्वारा मनोवैज्ञानिक उपचार व बुद्धि जाँच की सुविधाओ पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम को संचालित करते हुए साइकियाट्रिक सोशल वर्कर अंशिका सिंह द्वारा मानसिक स्वास्थ्य से जुडी भ्रांतियों व तथ्यों पर प्रकाश डालते हुए प्रकोष्ठ से सम्बंधित समस्त सुविधाओ के बारे में जन मानस को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चो को प्रमाण पत्र व स्वल्पाहार किट वितरित किया गया। समस्त कार्यक्रम में प्रकोष्ठ से हरवेन्द्र यादव व विभु प्रताप सिंह द्वारा समुचित सहयोग प्रदान किया गया। धन्यवाद ज्ञापन करते हुए नोडल अधिकारी ने जनमानस से अपील की वह शर्म व संकोच को दूर करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो तथा जनपद में मिल रही सुविधाओ का अधिक से अधिक लाभ उठाए। शिविर में 65 रोगियों का मानसिक परीक्षण किया गया तथा 17 मरीजों को उपचार व दवाईयों दी गई तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श प्रदान किया गयाइस अवसर पर एन० सी० डी सेल से लोहित भारती, दीपांश, कविता, बुशरा, शिखा, राखी, पंकज कामेश आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कृषक बंधुओं से किया जाए विनम्र व्यवहार - जिलाधिकारी