Ticker

6/recent/ticker-posts

सपाइयों ने डॉक्टर लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित

सपाइयों ने डॉक्टर लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि की अर्पित

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -सपा कार्यकर्ताओं ने प्रखर चिंतक, स्वतंत्रता सेनानी एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा डाॅ0 राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा लोहिया जी की विचारधारा हमेशा प्रासंगिक रहेगी। सामाजिक अन्याय और विषमता के विरूद्ध उनकी ‘सप्तक्रांति‘ की अवधारणा को अपनाते हुए समाजवादी पार्टी उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए संकल्पित है।

अबाला रोड स्थित कार्यालय पर सपाइयों ने डॉक्टर लोहिया के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि डाॅ0 लोहिया ने सर्वप्रथम पिछड़ों, महिलाओं और अल्पसंख्यकों को समाज में सम्मान और पद दिए जाने पर बल दिया था और ‘सोशलिस्टों ने बांधी गांठ, सौ में पाएं पिछड़े साठ‘ का नारा दिया था। समाज के कमजोर वर्गो के लिए विशेष अवसर के सिद्धांत का उन्होंने निरूपण किया था। समाजवादी पार्टी सामाजिक न्याय की लड़ाई हमेशा से लड़ती चली आ रही है और समाजवादी सरकार में दलितों, वंचितो, पिछड़ों, महिलाओं तथा अन्य कमजोर वर्गो के हितों का पूरा ध्यान रखा गया था।वरिष्ठ नेता अब्दुल गफूर एवं रामपुर विधानसभा अध्यक्ष राजकुमार घट्डा व सपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ने कहा कि डाॅ0 लोहिया ने भारतीय राजनीति, समाज और संस्कृति के विभिन्न पहलुओं पर उसकी अच्छाइयों और बुराइयों पर उन्होंने हमेशा खुलकर बहस की और निर्भीकता से अपने विचार रखे। भारत की नई पीढ़ी को उनसे दिशा और प्रेरणा प्राप्त होगी। उन्होंने कहा डाॅ0 लोहिया की चिंतनधारा देश काल की सीमा में बंधी नहीं थी वे विश्व नागरिकता का सपना देखते थे।इस मौके पर महानगर विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी ठाकुर योगेश सिंह अरविंद त्यागी हसीन कुरैशी फूल मियां ओसामातो गाड़ा चौधरी जुमला सिंह चौधरी कंवरपाल वेदपाल पटनीआदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अमृतसर के आर्ट गेलरी  सभागार मे नौशाद मालिक को "छोटे रफी "की उपाधि देकर रफी अवार्ड से नवाजा