Ticker

6/recent/ticker-posts

भगवती सरल भाव पर अत्यधिक प्रसन्न होती है-स्वामी कालेंद्रानंद

मां भगवती सरल भाव पर अत्यधिक प्रसन्न होती है-स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर राधा विहार स्थित महाशक्ति  पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव में नवमी की रात्रि को भगवती जागरण अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती की आराधना अक्षय फल प्रदान करती है  श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में नवमी की रात्रि को भव्य मां भगवती  जागरण किया गया जिसमें शामली से आए हुए रामदत्त शर्मा एवं दिल्ली से आए मुकेश सागर ने मां भगवती की मधुर भजन गाकर भक्तों को भाभी बोल कर दिया, मैया का चोला है रंगला, चलो बुलावा आया है, मुझे दे चरना दा प्यार आदि भजनों से मां भगवती का गुणगान किया, इससे पूर्व मां भगवती के षोडस नवरात्रि कलश का विधिवत पूजन किया गया और कन्याओं का पूजन कर उन्हें उपहार दिए गए। 

मां भगवती जागरण अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां भगवती की आराधना करने से भगवती अक्षय पर प्रदान करती है जो भक्त निश्चल भाव भगवती की आराधना करते हैं उन्हें माता की कृपा अवश्य प्राप्त होती है मां भगवती सरल भाव पर अत्यधिक प्रसन्न होती है भगवती के संपूर्ण रात्रि जागरण में मधुर भजन से मां भगवती गांव गुणगान करने से मां भगवती प्रसन्न होती है शुद्ध सात्विक भाव से मां भगवती का आराधना करने से भगवती की अन्य कृपा प्राप्त होती है उन्होंने कहा मां आदि शक्ति जगदंबा ही समस्त चराचर में व्याप्त है उसी की आराधना करने से जीव को परम सुख एवं मोक्ष प्राप्त होता है इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदिरहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन