Ticker

6/recent/ticker-posts

फ्लोर पर दोबारा पानी न आने पाए: सीईओ

फ्लोर पर दोबारा पानी न आने पाए: सीईओ

बैडमिंटन हॉल का स्मार्ट सिटी सीईओ ने किया निरीक्षण

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान ने आज अम्बेडकर स्टेडियम स्थित बैडमिंटन हॉल का निरीक्षण किया और कार्यदायी संस्था यूपी पैक फैड को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान स्मार्ट सिटी अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे।

बैडमिंटन हॉल का फ्लोर फूल जाने की शिकायत खिलाड़ियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किये जाने पर आज सीईओ स्मार्ट सिटी संजय चौहान ने बैडमिंटन हॉल का निरीक्षण किया और फ्लोर फूलने का कारण जानना चाहा। अधिकारियों ने बताया कि जुलाई में आई भीषण बारिश से स्टेडियम में जल भराव हो जाने के कारण पानी भीतर बैडमिंटल हॉल में भी पहुंचकर फ्लोर पर फैल गया था। जिससे एक स्थान पर फ्लोर की लकड़ी फूल जाने से समस्या पैदा हो गयी थी। उन्होंने कार्यदायी संस्था पैक फैड को फ्लोर की लकड़ी के ज्वाइंट पर हॉट एयर बलोअर लगाकर लकड़ी को सुखाने तथा दोबारा पानी उसमें आने न पाए, इसकी व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासनिक भवन और बैडमिंटन हॉल के गेट पर रैम्प बनाने को भी कहा ताकि पानी भीतर प्रवेश न कर सके। उन्होंने कार्यदायी संस्था को युद्ध स्तर पर कार्य करते हुए दो-तीन दिन के भीतर कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।यूपीपीसीएल के सहायक परियोजना अधिकारी आकाश चौधरी ने सीईओ चौहान को बताया कि छत का सब कार्य पहले ही पूरा कराया जा चुका है, सभी शीशे ठीक से लगवा दिए गए हैं तथा बैडमिंटन हॉल में छत के निकट पीछे से पक्षियों के आने वाले स्थान पर जाली लगवा दी गयी है। जूडो हॉल में कूलर भी लगवाये जा चुके हैं। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता निर्माण बी के सिंह, जीएम दिनेश सिंघल, पैक फैड के परियोजना प्रबंधक संदीप इन्दौरिया तथा क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिमेष सक्सेना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद में गणतंत्र दिवस के अवसर पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम