Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली प्रभारी से मुलाक़ात कर व्यापारियों ने समस्याओं से कराया अवगत

 कोतवाली प्रभारी से मुलाक़ात कर व्यापारियों ने समस्याओं से कराया अवगत

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक

रामपुर मनिहारान-पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी से मुलाक़ात कर व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया।कोतवाली प्रभारी ने व्यापारियों से पुलिस को सहयोग करने का आवाहन किया।

पश्चिमी व्यापारी एकता व्यापार मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष रवि कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष कुमार त्यागी व कस्बा इंचार्ज एसआई राधेश्याम यादव से मुलाक़ात की तथा व्यापारियों से सम्बंधित समस्याओं को उनके समक्ष रखा।रवि कुमार ने कहा कि व्यापारी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होते हैं।जो सदैव देश और देशवासियों के लिए कार्य करते हैं।उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर संतोष  कुमार त्यागी ने कहा कि पुलिस सभी की सुरक्षा के लिए सदैव तत्पर है।उन्होंने कहा कि व्यापारियों को भी पुलिस को भरपूर सहयोग करना चाहिए।अपने प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिएं।यदि कोई भी अवांछित व्यक्ति संदिग्ध गतिविधी करता दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को सूचना दी जाए।उन्होंने कहा कि व्यापारी किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न करें क्योंकि इससे मार्ग संकरा हो जाता है और जाम जैसी समस्या हो सकती है।इस दौरान एलआईयू अधिकारी अरविंद सिंह, संदीप कुमार,हैप्पी,सुमित सरदार, विपुल जैन, धर्मेंद्र तोमर,अनूप सिंह, विपिन सैनी, मनोज कुमार, अभिषेक, डॉ जितेंद्र,सचिन आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 चतुर्दशी पर श्री दुर्गा देवी मंदिर पर आयोजित मेले में दशहरा मेले में एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता की गई आयोजित