Ticker

6/recent/ticker-posts

खेल से प्रतियोगिता से मानसिक व शारारिक विकास होता है-असद खान

खेल से प्रतियोगिता से मानसिक व शारारिक विकास होता है-असद खान

रिपोर्ट मनोज कश्यप

सहारनपुर-अताउल्लाह शाहपीर अंसारी चौंक में अंसारी एकता कमैटी द्वारा  क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमे फाइनल मैच टाइगर क्लब ओर विक्टोरिया क्लब के बीच खेला गया

मैंच में टाइगर क्लब ने विक्टोरिया हरा कर ट्राफी अपने नाम की फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे समाज सेवी असद खान ने खिलाडियो का परिचय प्राप्त किया ओर विजेता टीम को ट्राफी प्रदान करते हुऐ कहा कि ऐसे खेल प्रतियोगिता होती रहनी चाहिए खेल प्रतियोगिता  में हार जीत मायने नही होती है ब्लकि जीत ने वाले से हमे खीखने को मिलता है इस लिए हार ने वाले का मनोबल नही टूटना चाहिए खेल से प्रतियोगिता से मानसिक शारारिक विकास भी होता है कमेटी के सदस्यों में आसिफ ठाकुर, नौशाद अंसारी, बिलाल अंसारी ,अंपायर जाकिर राणा, काशिफ ने  मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुन्ना इनाम ,अखलाक अंसारी ,असद खान का स्वागत किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अचानक थाना दिवस में आ पहुंचे अपर पुलिस महानिदेशक डी के ठाकुर,सुनी फरियादियों की समस्याएं