Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-व्यापारियों की समस्या को लेकर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के व्यापारियों ने  प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय लोकेश अग्रवाल के अह्वान पर मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन कलेक्ट पहुंच प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा

व्यापारियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि छोटे और मझोले व्यापारियों का सैंपलिंग के नाम पर अधिकारियों तथा कर्मचारीयों द्वारा होने वाले उत्पीड़न का विरोध किया गया। प्रदेश महामंत्री विवेक गुप्ता जी तथा प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी जी ने कहा कि सैंपल भरने के नाम पर अगर व्यापारियों का उत्पीड़न होगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा कि जब खाद्य की फसलों में पेस्टिसाइड बहुत अधिक संख्या में डाला जाता है तो सैंपल तो फेल होंगे सरकार को पेस्टिसाइड डालने का मानक तय करना चाहिए। जिला अध्यक्ष नरेश गोयल ने कहा कि अधिकारी बड़ी मछली को न पकड़कर छोटी मछली को पकड़कर परेशान करने का कार्य करते हैं सरकार को चाहिए कि ब्रांडेड माल के सैंपल फेल होने पर ब्रांडिंग कंपनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। सरकार से हम मांग करते हैं कि रजिस्ट्रेशन की टर्नओवर सीमा 12000 से बढ़ाकर 40000 की जाए।अगर छोटे वह मझोले व्यापारियों को सैंपल के नाम पर परेशान किया गया तो व्यापार मंडल अधिकारियों का विरोध कर प्रदर्शन करेगा। महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने कहा कि किसी भी दशा में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा हम हमेशा व्यापारियों की लड़ाई लड़ने के लिए तत्पर है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष नरेश गोयल, प्रांतीय  महामंत्री विवेक गुप्ता, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल त्यागी, प्रदेश संगठन मंत्री नरेंद्र सिंह कोहली,मंडल अध्यक्ष अमित शर्मा, मंडल महामंत्री पंकज कालड़ा, मंडल महामंत्री मनीष कालड़ा, मंडल कोषाध्यक्ष संदीप सैनी, मंडल उपाध्यक्ष अंकित ढींगरा महानगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता, जिला महामंत्री सुनील राणा, महानगर संरक्षक यतेंद्र गुप्ता, महानगर संरक्षक बृजमोहन सिंघल, सौरभ रोहिल्ला, युवा जिला अध्यक्ष भानु अग्रवाल, युवा जिला महामंत्री एकांश अग्रवाल, जिला युवा उपाध्यक्ष यश बंसल, राहुल सैनी, विनय सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार तथा रमेश सैनी आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी ने किया जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय का किया निरीक्षण