लक्ष्मण मूर्च्छा का शानदार मंचन, श्री राम संग शोक में डूब गए दर्शक
रिपोर्ट : रवि बख्शी
सहारनपुर - श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब गांधी पार्क की ओर से चल रही रामलीला की 13वीं रात्रि को मेघनाथ की ओर से लक्ष्मण को मूर्छित करने का भाव विभोर मंचन दिखाया गया जिसे देखकर श्रद्धालुओं की आंखों में आंसू छलक रहे थे लक्ष्मण कुषागृ नैब, व मेघनाथ विनय वत्स के जोरदार ओजस्वी संवादों को सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजायी इन दोनों ने गजब का अभिनय कर खूब वाहवाही बटोरी ।
दोनों में भयंकर युद्ध हुआ मेघनाथ ने ब्रह्मा शक्ति द्वारा लक्ष्मण को मूर्छित कर दिया। हनुमान लक्ष्मण को रामादल में ले आते हैं लक्ष्मण को देखकर भगवान राम बहुत दुखी होते हैं। हाय ये क्या हो गया ? मैं अब माता सुमित्रा वह उर्मिला को क्या उत्तर दूंगा। विभिषन के कहने पर हनुमान लंका से सुषेण वैध को ले आते हैं वैध नाड़ी देखकर बताते हैं की लक्ष्मण जी के लिए संजीवनी बूटी ही एकमात्र जीवन की धारा है। हनुमान जी संजीवनी बूटी ले आते हैं जिससे लक्ष्मण मूर्छा समाप्त हो जाती है। श्री राम उद्धव कोदंड ,हनुमान मनवीर सिंह ने मनमोहक अभिनय किया लीला में मुख्य रूप से प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार ,राकेश कुमार शर्मा ,सरदार गुरमीत सिंह, विक्रांत सैनी, सचिन घई, नवदीप आनंद, अशीष खुराना, गगन भंडारी, गगन सैनी ,विनोद खुराना, चंडी प्रसाद, विपिन सलूजा, लवनीश पुरी आदि उपस्थित रहे।
राम लीला का संचालन रमेश चंद्र छबिला व राकेश वत्स ने किया।
0 टिप्पणियाँ