दशरथ लक्ष्मण सगे भाई हैं आकषर्ण का केंद्र बनी गांधी पार्क रामलीला- रवि बख्शी
गांधी पार्क में श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब द्वारा करवाई जा रही रामलीला की खास बात यह है की इसमें दशरथ (संकल्प नैब)लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले कोशाग्र नैब असल जीवन में सगे भाई हैं ।यह दोनों यंग टैलेंट है खुद इस मंचन को अपनी जिम्मेदारी समझते हैं ऐसे में इन दोनों को भाव भाव तोर तरीके समझाने में निर्देशक को दिक्कत नहीं आती है ।नैब बंधु उम्रदराज या अनुभवी नहीं है लेकिन रंग मंच इनके खून में है। इनके ताऊ स्व. राकेश नैब ने शानदार दशरथ का अभिनय करते थे ।संकल्प नैब ने भी दशरथ का अभिनय से सबका मन मोह लिया कुषागृ नैब लक्ष्मण का किरदार बेहद शानदार अंदाज में अदा करते हैं सेवा समर्पण, गुस्सेल स्वभाव हर तरह से दर्शकों के दिल पर छा गए हैं इन दोनों के दमदार अभिनय ने सभी के दिलों में अलग छवि बना ली है।
0 टिप्पणियाँ