Ticker

6/recent/ticker-posts

हनुमान ने पाताल में जाकर किया अहिरावण का वध

 हनुमान ने पाताल में जाकर किया अहिरावण का वध

रिपोर्ट -रवि बख्शी

सहारनपुर - दर्शकों की भारी भीड़ में माल गोदाम रोड स्थित उत्तर रेलवे नाटक क्लब राम लीला में पंकज बजाज व विपिन सैनी के बेहतरीन निर्देशन में हनुमान व मकरध्वज का युद्ध व अहि रावण का का बड़ा ही प्रभावशाली मंचन किया गया। 

लीला में दिखाया गया की मेघनाथ का वध होने पर रावण  व्यथित हो जाता है तब वह मंत्र आकषर्ण जप से पाताल लोक से अपने खतरनाक पुत्र अहि रावण को बुलाता है जो की बहुत ही बलवाँन तथा मायावी था। अहि रावण रात्रि में विभीषण का रूप धारण कर रामादल में प्रवेश करके श्री राम व लक्ष्मण को कामाख्या देवी के सम्मुख बली चढ़ाने के लिए ले आता है। रामा दल में दोनों को ना पाकर सभी व्याकुल हो जाते हैं । हनुमान जी पाताल लोक जाकर मकरध्वज को बांध देते हैं जैसे ही बलि चढ़ाने को अहिरावण तलवार उठाता है हनुमान जी प्रकट होकर उसकी तलवार छिन लेते हैं तथा उसका वध करके राम लक्ष्मण को लेकर रामा दल पहुंच जाते हैं। श्री राम हिमांशु सैनी, लक्ष्मण प्रतिक,हनुमान दिव्यांश वत्स, विभीषण चिराग ,रावण पवन भट्ट, नर्तकी मुस्कान चोपड़ा ने शानदार रोल किया ।लीला में मुख्य रूप से रविंद्र में मिग्लानी, कुलदीप धमीजा ,राजकुमार अरोरा ,खैराती लाल चौहान, राजेश मेहता ,प्रधान रविजुनेजा, चेयरमैन संजीव शर्मा ,आशु सिंधु, कमलजीत सिंह कालडा, सनी शर्मा ,अंतरिक्ष अरोरा, मनोज चिटकारा ,हार्दिक सरदार हरप्रीत सिंह सचदेवा, सरदार कुलवंत सिंह भाटिया ,नमन त्रेहन आदि उपस्थित रहे। राम लीला का संचालन रवि जुनेजा व रवि बख्शी ने सभी को गुदगुदाते हुऎ किया। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

उपचुनाव में एनडीए के प्रत्याशियों को जीताने के लिए भरसक प्रयास करेंगे-शाहजमां खान