Ticker

6/recent/ticker-posts

मां भगवती आदि शक्ति हैं वही चराचर में भी आते हैं-स्वामी कालेंद्रानंद

मां भगवती आदि शक्ति हैं वही चराचर में भी आते हैं-स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर -राधा विहार स्थित महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में द्वितीय नवरात्रि अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा ब्रह्मचारिणी माता जीवन के सब संकट होती है।  श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में द्वितीय नवरात्रि को मां ब्रह्मचारिणी की विधिवत्त मंत्र उच्चारण कर अष्टधातु की प्रतिमा का पूजन किया गया और मां भगवती का पंचामृत से महा स्नान किया गया और दुर्गा सहस्रनाम स्तोत्र से महा अभिषेक किया गया तत्पश्चात मां भगवती का श्रृंगार कर महा आरती उतारी गई और भोग अर्पण कर प्रसाद वितरण किया गया।

मां ब्रह्मचारिणी की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां ब्रह्मचारिणी मन आत्मा एवं बुद्धि को दृढ़ संकल्पित आधार में सुरजीत कर जीवन को महान बनाती है, किसी भी आधार को प्राप्त करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी की पूजा सबसे सर्वोत्तम मानी गई है क्योंकि मां भगवती ने शिव की प्राप्ति के लिए हजारों वर्ष कठोर तब किया तब मां भगवती ब्रह्मचारिणी कहलाई अर्थात दुर्लभ मनोरथ को सिद्ध करने के लिए मां ब्रह्मचारिणी का भाव धारण कर जो जीव भगवती की उपासना करते हैं भगवती उनके सभी मनोरथों को पूर्ण करती है उन्होंने कहा मां भगवती आदि शक्ति हैं वही चराचर में भी आते हैं भगवती की पूजा करने से सभी विघ्नों से मुक्त होकर मन वांछित फल की प्राप्ति होती है और अंत में जीव को परमधाम की प्राप्ति होती है इस अवसर पर रमेश चंद्र शर्मा, मेहर चंद जैन अंशुल शर्मा नरेश चंदेल मनोज चौहान दिनेश ठाकुर राकेश राय मनीष तिवारी अश्वनी कंबोज राजेंद्र धीमान बबीता सुचेता गीत रेखा राजबाला कुसुम साक्षी आदि रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक