Ticker

6/recent/ticker-posts

आई प्वाइंट अयोध्या पुरम सर सय्यद का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया

आई प्वाइंट अयोध्या पुरम सर सय्यद का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ मनाया

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-आई प्वाइंट अयोध्या पुरम सहारनपुर में विश्व विख्यात दार्शनिक और दूर दृष्टा मोहतरम सर सय्यद का जन्म दिवस हर्षौल्लास के साथ डॉक्टर सफ़ीना तबस्सुम प्रसिद्ध नेत्र सर्जन तथा पूर्व डिप्टी कमांडेंट सी आर पी एफ की अध्यक्षता में आयोजित किया गया 

सर सय्यद का जन्म दिवस के अवसर पर बोलते हुए नेशनल मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर असलम  ने बताया कि सर सय्यद दिल्ली में 17 अक्टूबर 1817 में हुआ था उस समय पूरे इंडियन कॉन्टिनेंट में मुस्लिम कम्युनिटी की हालत शिक्षा के मामले में बहुत दयनीय थी उस समय ये क्रांतिकारी कदम उठाकर सर सय्यद और स्वामी दयानंद ने एक ऐतिहासिक कदम उठाकर भारत को आज विश्व में एक महत्वपूर्ण भूमिका में लाकर खड़ा कर दिया आज पूरा विश्व भारत की और हर विषय पर सुनना चाहता है आज भारत वन फ्यूचर वन वर्ल्ड वन कम्युनिटी का स्लोगन देने वाला पहला देश बन गया है।डॉ सफ़ीना तबस्सुम ने कहा कि अलीगढ़ के वाइस चांसलर श्री महमुदुर रहमान की सगी भतीजी और मै एक साथ एम बी बी एस की एंट्रेंस में एक साथ बैठे थे लेकिन उनकी भतीजी एंट्रेंस टेस्ट में नहीं आ पाई और मेरा एडमिशन एम बी बी एस में हो गया, साथ ही वी सी साहिब ने अपने रेजिडेंस पर मुझे और मेरे वालिद डॉ असलम को दावत ए ता - आम दी, और आज आई प्वाइंट मॉडर्न साइंटिफिक मशीनों से सुसज्जित होकर आंखों के मरीजों की सेवा कर रहा है। श्री फ़ज़्लू रहमान (अलीग) पूर्व सांसद ने सर सय्यद डे पर पूरे भारत वर्ष के लोगो को शुभ कामनाएं दी और लोगो से विनती की कि वो हमारे देश भारत को शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु बनाने का अथक प्रयास करे साथ ही उन्होंने डॉ सफ़ीना तबस्सुम की निस्वार्थ सेवाओं की सराहना की।आई प्वाइंट के सी ई ओ ने विशिष्ट अतिथियों का श्री मुशाहिद सिद्दीकी  श्री गुफरान बैग , श्रीमती शबीना अलीग,श्री नसीम खान (यूनिसेफ), श्री एडवोकेट ताहिर खान, श्री मंसूब एडवोकेट (सेफ्टी मैनेजर) आदि का स्वागत किया तथा श्री मुशाहिद सिद्दीकी ने बताया कि सर सय्यद की याद में एक निशुल्क नेत्र शिविर 27 अक्टूबर 2024 को अयोध्या पुरम स्थित आई प्वाइंट में डॉ सफ़ीना तबस्सुम के हॉस्पिटल में आयोजित किया जाएगा। अजहर सिद्दीकी, राहुल, तन्नू, रजनी, नबीश, अमान, नाहिद आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ अंडर-19 T20 वूमेन ट्रॉफी टीम में चयन