Ticker

6/recent/ticker-posts

सपा कार्यकर्ताओ ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती

   सपा कार्यकर्ताओ ने मनाई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री  की जयंती आज अंबाला रोड स्थित समाजवादी पार्टी मुख्यालय, पार सादगी से मनाई गई। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए

जिला अध्यक्ष अब्दुल वाहिद ने कहा कि गांधी जी ने सत्य-अहिंसा के साथ ग्राम स्वराज का मंत्र दिया था।  उनके सपने का  भारत बनाने के  लिए सभी समाजवादी साथियों को संकल्प लेना होगा। जो ताकतें देश तोड़ने, समाज को बांटने और एकाधिकारी प्रवृŸिायों को बढ़ावा दे रही हैं, उन पर अंकुश लगाने की जिम्मेदारी समाजवादियों पर ही है।  उन्होंने कहा कि गांधी जी के रास्ते पर चलते  हुए पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान का नारा दिया था। देश की रक्षा में किसान का बेटा ही सीमाओं पर लड़ता है। गांधी जी ने गांव-किसान केन्द्रित व्यवस्था अपनाने पर जोर दिया था। महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी एवं महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा उन्होंने गांवों को आत्म निर्भर बनाने, सŸाा के विकेन्द्रीकरण और श्रम शक्ति को सम्मान देने की बात कही थी। आज की राजनीति में विचारों का अधूरापन मिलता है। सत्य को ढ़ूँढ़ना पड़ता है। अहिंसा की जगह असहिष्णुता और हिंसा का बोलबाला है। इस मौके पर सपा प्रदेश  कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी ,प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर, वरिष्ठ सपा नेता अब्दुल गफूर,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी रूद्र सैन के प्रतिनिधि चौधरी प्रवीन बांदूखेड़ी, अधिवक्ता अधिवक्ता  प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव जमाल साबरी नगरविधानसभा अध्यक्ष काशिफ अलवी , जिला उपाध्यक्ष इरशाद सलमानी, जिला उपाध्यक्ष हसीन कुरैशी, जिला सचिव चौधरी आरिफ, चौधरी कुंवर पाल सिंह चौधरी जुमला सिंह शाहिद मंसूरी वेदपाल पटनी आदि मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

टीम ग्रीन ने टीम ब्लू को दो रन से पराजित कर जीत की दर्ज