कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल ने अधिशासी अधिकारी से दीपावली से पहले वेतन दिए जाने की माँग
रिपोर्ट डाँ ताहिर मलिक
भाजपा नेता सूरज वाल्मिकी,निहाल वाल्मिकी व विकास वाल्मिकी ने नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में कहा गया है कि त्यौहारों के अवसर पर शासनादेश के अनुसार नगर पंचायत के सभी कर्मचारियों को दीपावली से पहले वेतन दिलाया जाए ताकि सभी कर्मचारी हर्षोल्लास के साथ त्यौहार मना सकें।उन्होंने कहा कि आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को हर महीने चार छुट्टियां दी जाएं तथा शासनादेश के अनुसार अन्य समस्त छुट्टियां भी लागू की जाएं।अधिशासी अधिकारी सविता वर्मा ने कहा कि शासनादेश के अनुसार ही कार्य किया जाएगा।उन्होंने कहा कि नगर पंचायत द्वारा सभी आवश्यक सुविधाएं नगर पंचायत कर्मचारियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं।
0 टिप्पणियाँ