Ticker

6/recent/ticker-posts

मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित

रिपोर्ट -रमन गुप्ता

सहारनपुर- अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा वैश्य मेधावी छात्र एवं शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम का श्री गणेश पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग, प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासीय, प्रदेश महामंत्री शैलेंद्र अग्रहरी, एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक, एसपी देहात सागर जैन, नकुड चेयरमैन शिव कुमार गुप्ता द्वारा महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया गया।  पूर्व राज्य मंत्री संजय गर्ग ने कहा कि हमें किसी भी कार्य को करते हुए हिचक नहीं बल्कि आत्मविश्वास से कार्य करना चाहिए। तब ही हम सफलता प्राप्त कर सकते हैं। प्रदेश अध्यक्ष सुधीर एस हलवासीय ने कहा कि हमें स्वयं पर आत्म नियंत्रण रखना चाहिए तथा समाज के लिए भी समय निकालना चाहिए। समाज के युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है, जिससे हमारा समाज एकजुट हो सके। एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक  ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ अच्छे दोस्त होना भी जरूरी है। ग्रुप डिस्कशन तथा अपना लक्ष्य निर्धारित कर हमें अपने लक्ष्य को प्राप्त करना चाहिए।  एसपी देहात सागर जैन ने कहा कि जीवन में नीचे गिरकर ही ऊपर उठा जाता है, इसलिए हमें निरंतर ऊपर उठने का प्रयास करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों से आग्रह करते हुए कहा कि आप सबको एक लक्ष्य बनाकर  निर्धारित कर उसके अनुसार पढ़ाई करनी चाहिए। शिवकुमार गुप्ता ने कहा कि समाज की कड़ी से कड़ी जोड़कर एकता का प्रदर्शन करने की आज आवश्यकता है। हमें अपनी समाज की एकता की आवाज को लखनऊ तक ले आने की जरूरत है तथा राजनीति में अपने समाज का प्रतिनिधित्व बढ़ाने की आवश्यकता है। कार्यक्रम का संचालन जिला अध्यक्ष दिनेश गुप्ता व पुनीत सिंघंल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पंकज गर्ग, संजय गुप्ता, अरविंद बंसल, राकेश गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, चंद्रशेखर, मित्तल बृजमोहन सिंघल मुकुल गुप्ता, रमन गुप्ता, अमित गुप्ता, रंजन गुप्ता, विजय, प्रीतम गोयल, अंशुल गुप्ता, अनुभा सिघंल, कुसुम अग्रवाल, नेहा कंसल, हिमांशु गर्ग, विशाल बंसल  आदि उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा