Ticker

6/recent/ticker-posts

राम वनवास का हुआ मार्मिक मंचन, दर्शकों की आँखें हुई नम

राम वनवास का हुआ मार्मिक मंचन, दर्शकों की आँखें हुई नम 

रिपोर्ट- रवि बख्शी

सहारनपुर- गांधी पार्क में श्री राधा कृष्ण मंदिर क्लब के तत्ववावधान में चल रही लीला में बुधवर रात्रि को राम वनवास का मार्मिक मंचन किया गया।  श्री राम लक्ष्मण सीता को बनवास जाते देख राम भक्त दर्शकों की आँखें नम हो गई। 
विंद्र गोसाई व आनंद कुमार के कुशल निर्देशन में दिखाया गया राजा दशरथ से केकई ने दो वरदान मांगे जिसमें एक में राम को 14 वर्षों के लिए वनवास और दुसरे में भरत को राज गद्दी राजा दशरथ केकई को बहुत मनाते हैं मगर  केकई नहीं मानती। केकई व दशरथ के संवादों को दर्शकों ने खूब सराहा ।राम सीता सुमित्रा लक्ष्मण ,राम कौशल्या के संवादों को सुनकर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।  सुमंत व मंथरा के अभिनय को भी सभी ने खूब सराहा। राम उद्धव कोदंड, सीता सोफिया, लक्ष्मण कुषागृ नैब, दशरथ संकल्प नैब, कैकयी मंजु प्रसाद, कौशल्या सपना, मंथरा भावना, सुमंत विशाल के अभिनय को देखकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए।  रामलीला मे मुख्य रूप से प्रधान चौधरी जोगेंद्र कुमार , विक्रांत सैनी ,राकेश कुमार शर्मा, गगन सैनी ,विकास शर्मा ,सरदार गुरमीत सिंह, नवदीप आनंद, इतन खुराना, अनुज वत्स, लीला का सुंदर संचालन रमेश चंद्र छबिला, राकेश वत्स और विनय वत्स ने किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक का हुआ तबादला ,जनपद भदोही के बने पुलिस अधीक्षक