Ticker

6/recent/ticker-posts

खेती सम्बंधी यंत्रों पर जीएसटी हटाये जाये-डॉ खालिद

भाकियू ने धरना प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय ज्ञापन प्रशासनिकअधिकारीको सौंपा

खेती सम्बंधी यंत्रों पर जीएसटी हटाये जाये-डॉ खालिद

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भारतीय किसान यूनियन (तोमर) ने कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिलाधिकारी को सौंपा। जिसमें उन्होंने जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं के समाधान करने की मांग की।

भाकियू किसान यूनियन (तोमर) द्वारा दिये ज्ञापन में मांग की गयी कि गन्ने का भाव आगमी सत्र में 600 रूपये प्रति कुंतल होना चाहिये। इस मौके पर महानगराध्यक्ष डॉ खालिद एडवोकेट ने धरने को सम्बोधित करते हुए कहा कि फसलों में अधिक लागत लगने व गन्ना मिलों से समय पर भुगतान न होने से किसान कर्ज में डूब रहा है और आये दिन आत्महत्या कर रहा है। इसलिये किसानों के सभी कर्ज़ का ब्याज माफ होना चाहिये। उन्होंने कहा कि गन्ना मिलों से किसानों को 14 दिन के अन्दर गन्ना भुगतान कराया जाये। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 14 दिन के बाद मय ब्याज के भुगतान होना चाहिये। इस मौके पर महानगराध्यक्ष डॉ खालिद एडवोकेट ने खेती सम्बंधी यंत्रों पर जीएसटी हटाये जाने की भी मांग की। जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी ने भी अपने सम्बोधन में कहा कि एम.एस.पी. को लाभकारी बनाकर गारन्टी कानून बनाया जाये और मनरेगा को सीधा खेती से जोड़कर किसानों को मजदूर उपलब्ध कराये जाये। जिलाध्यक्ष ने आवारा पशुओं की बढ़ती जनसंख्या से किसानों की फसलों को बरबाद होने से बचाये जाने की भी मांग की। युवा प्रदेशाध्यक्ष रईस मलिक ने कहा कि बाजारों में नकली दवाईयां बिक रही है जिस कारण खेती में दवाईयां काम नही कर रही है। नकली दवाईयों की जांच कर नकली दवाईयां जल्द से जल्द बंद करायी जाये और 60 वर्ष की किसान या मजदूरों को वृद्धा पेंशन दिलाये जाये। भारतीय किसान यूनियन (तोमर) के प्रतिनिधि मण्डल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मांग की गयी कि किसानों का प्रतिनिधि मण्डल काफी समय से अपनी मांग कर रहे है लेकिन आज तक इसका कोई समाधान नही किया गया है। प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि जल्द से जल्द किसानों की समस्याओं का समाधान किया जाये। धरना प्रदर्शन में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, युवा प्रदेशाध्यक्ष रईस मलिक, युवा संगठन मंत्री हाजी इस्लाम, महानगराध्यक्ष डॉ खालिद एडवोकेट, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रूबी त्यागी, कुवंर पाल, मांगे राम, श्याम लाल, मुन्ना आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सीबीएसई खेल प्रकोष्ठ में डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मनजीत सिंह से शिष्टाचार भेंट कर खेलो पर की चर्चा