Ticker

6/recent/ticker-posts

हैदर रऊफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच एसएसपी के दरबार

 हैदर रऊफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच एसएसपी के दरबार

रिपोर्ट - अमान उल्ला खान

सहारनपुर- मजाहिरउलूम मदरसा का नाला निर्माण और चप्पल प्रकरण में आया नया मोड़-पार्षद , हैदर रऊफ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पहुंच एसएसपी के दफ्तर

 नगर निगम में घटित घटना चप्पल प्रकरण और मदरसे के समीप नाला निर्माण मामले में अब नया मोड़ आ गया है  आज समाजसेवी हैदर रऊफ , मौलाना अहमद सईदी अफजल अली और मोहम्मद मुकीम के साथ पुलिस लाइन पहुंचे और पुलिस   अधिकारी को पार्षद प्रतिनिधि सईद अहमद सिद्दीकी के विरुद्ध रंगदारी मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए तहरीर के माध्यम से मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई  पुलिस अधिकारियों को तहरीर देने के बाद प्रेस से वार्ता करते हुए रऊफ हैदर ने पार्षद प्रतिनिधि पर सईद अहमद सिद्दीकी पर आरोपी की झड़ी लगा दी और अपनी जान को खतरा भी बताया हैदर ने आरोप लगाते हुये कहा कि पार्षद प्रतिनिधि नाला निर्माण की आड़ में मदरसे से रंगदारी मांगने का कार्य कर रहे हैं और निगम अधिकारियों को बार बार  अतिक्रमण की निराधार झूठी शिकायतें भी कर रहे हैं जबकि मजाहिर उलूम की बुनियाद 200 वर्ष पुरानी है और नगर निगम का वजूद 50 साल पुराना है इसलिए अतिक्रमण किए जाने का कोई सवाल ही नहीं है यह सब झूठ डेढ़ लाख रुपए मदरसे से लेने के लिये दबाव बनाया जा रहा है- वहीं पार्षद प्रतिनिधि सईद अहमद सिद्दीकी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि उनपर रंगदारी मांगने के आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैयदि कोई रंगदारी मांगने का सबूत है तो उसे उजागर किया जाए



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जनपद की दो महिला क्रिकेट खिलाड़ियों का हुआ अंडर-19 T20 वूमेन ट्रॉफी टीम में चयन