Ticker

6/recent/ticker-posts

कुष्मांडा की उपासना करने से सभी विघ्नों को नष्ट करती है -स्वामी कालेंद्रानंद

 कुष्मांडा की उपासना करने से सभी विघ्नों को नष्ट करती है -स्वामी कालेंद्रानंद

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर -राधा विहार स्थिति महाशक्ति पीठ वैष्णवी महाकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव में मां कुष्मांडा पूजन अवसर पर स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां कुष्मांडा जीव के कष्ट हर कर परम सुख प्रदान करती है। श्री रामकृष्ण विवेकानंद संस्थान के तत्वाधान में आयोजित नवदुर्गा पूजा अवसर पर मां कुष्मांडा की विधिवत पूजा कराई गई पंडित ऋषभ शर्मा ने मां भगवती का पूजन कराया। 

मां कुष्मांडा की महिमा का वर्णन करते हुए स्वामी कालेंद्रानंद जी महाराज ने कहा मां कुष्मांडा की उपासना करने से सभी विघ्नों को नष्ट करती है भगवती की उपासना करने से भक्तों का कल्याण होता है और मां भगवती सभी मां के विकारों को दूर करती है महाराज श्री ने कहा मां कुष्मांडा मन वांछित फल देने वाली है मां कुष्मांडा की पूजा करने से सभी विपत्तियां दूर रहती हैं उन्होंने कहा मां आदि शक्ति ब्रह्मांड के कान-कान में व्याप्त हैं अर्थात जीव के शरीर में भी मां भगवती ही वास करती है जब कोई व्यक्ति भगवती का जाप करता है तो उसके जप करने से शरीर में स्थापित भगवती के अंग जागृत हो जाते हैं और जीव को अनुभूति होने लग जाती है यही भगवती की कृपा होती है ऐसे आधार पर सभी मनोरथ सिद्ध होने निश्चित हो जाते हैं इस अवसर पर मेहरचंद जैन राजेंद्र धीमान अश्विनी कंबोज सागर गुप्ता संजय राणा अनिल नारंग रोहित शर्मा बबीता राजबाला सरला सुदेश बबीता कमला रेखा पूनम आदिरहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

चौधरी चरण सिंह हम सब के अनुयायी ओर उनके सिद्धांत मार्गदर्शक -सी. पी. सिंह