Ticker

6/recent/ticker-posts

सफाई नायकों व निरीक्षकों के सहयोग बिना कोई भी पर्व अधूरा-महापौर

 सफाई नायकों व निरीक्षकों के सहयोग बिना कोई भी पर्व अधूरा-महापौर

सफाई निरीक्षकों व सफाई नायकों को सम्मानित कर निगम ने मनाया दीपोत्सव

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम ने सफाई निरीक्षकों एव सफाई नायकों को सम्मानित कर एक नयी पहल के साथ दीपोत्सव मनाया। महापौर डॉ. अजय कुमार एवं निगम अधिकारियों ने उनकी सेवाओं को सराहते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

नगर निगम द्वारा महापौर डॉ. अजय कुमार के निवास पर आयोजित एक सादे समारोह में नगर निगम के सभी सफाई निरीक्षकों एवं सफाई नायकों को उपहार के साथ सम्मानित कर दीपोत्सव मनाया गया। महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और सफाई मित्र निगम की रीढ़ और हमारे परिवार का हिस्सा है। उन्होंने उनके कार्य की सराहना करते हुए कहा कि कोई भी पर्व उनके सहयोग के बिना अधूरा है। समाज की स्वास्थय सुरक्षा भी उनके सहयोग पर टिकी है। महापौर ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना के साथ दीपावली की शुभकामनाएं दी।अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने कहा कि सफाई निरीक्षक, सफाई नायक और सफाई मित्र ही हमारे आंगन को स्वच्छता के दीप से प्रकाशमान करते हैं। सबका आंगन चहकाते-महकाते हैं। उनके सहयोग के बिना किसी भी पर्व की कल्पना करना संभव नहीं है। साहित्यकार डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने इस अवसर पर कुछ हास्य फुलझड़िया और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की कविता-‘‘आओ फिर से दिया जलाएं.....बुझी हुई बाती सुलगाएं।’’सुनाते हुए सभी से अपने घर आंगन के साथ अपने मन आंगन में भी एक दिया जलाकर अपने भीतर का अंधेरा भगाने का आह्वान किया।सफाई निरीक्षक अमित तोमर ने सभी सफाई निरीक्षकों तथा सफाई नायक बृजमोहन ने सभी सफाई नायकों की ओर से महापौर व नगर निगम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के इस आयोजन से वे अपने को गौरवान्वित अनुभव कर रहे है। उन्होंने निगम की सेवा के प्रति कर्तव्य निष्ठा का संकल्प दोहराया। उन्होंने हास्य झलकियां भी पेश की।इससे पूर्व महाप्रबंधक जलकल पुरुषोत्तम कुमार, पशु चिकित्सा कल्याण अधिकारी डॉ. संदीप मिश्रा, नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ आर सी गुप्ता, महापौर के सुपुत्र अक्षत व गगनदीप रल्हन ने कविताएं व चुटकुले सुनाकर सभी को दीपों के महापर्व की बधाई और सुखी व मंगल जीवन की कामना की। इस अवसर पर एई विद्युत स्वप्निल जैन, हेमंत अरोड़ा व सुशविंद्र टोनी आदि भी मौजूद रहे। संचालन डॉ. वीरेन्द्र आज़म ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कराटे बेल्ट टेस्ट में खिलाड़ियो ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन, एकता और रूपा ने टेस्ट को उतीर्ण कर ब्लैक बैल्ट प्राप्त की