Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर पब्लिक स्कूल में राजस्थानी लोक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सहारनपुर पब्लिक स्कूल में राजस्थानी लोक नृत्य एवं संगीत कार्यक्रम का हुआ आयोजन

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर- स्पीक मैके के सहारनपुर चैप्टर के तत्वावधान में आयोजित संगीत एवं नृत्य कार्यक्रम में कलाकारों ने राजस्थानी लोक नृत्य से सभी छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

स्थानीय पेपर मिल रोड स्थित नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रांगण  में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य सुधीर जोशी, स्पीक मैके समन्वयक पंकज मल्होत्रा व राजस्थानी लोक कलाकार बुन्दू खान लांगा एवं उनकी मण्डली द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात बुन्दू खान, महबूब, असलम, साबिर, यासिर खान, पूस खान की जुगलबंदी ने विद्यालय में उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान लोक कलाकार बुन्दू खान ने बताया कि यह लोक संगीत उनको विरासत में मिला है। परिवार की सांतवी पीढ़ी तक संगीत को आगे बढाकर परिवार एवं राजस्थान का नाम देश व विदेश में रोशन कर रहे है। नृत्यांगना सुमन व आरती ने लोक संगीत पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी, जिसे देखकर छात्र व छात्राएं झूमने को मजबूर हो गए। यासीन खान द्वारा मोर संग की प्रस्तुति से उपस्थित छात्र आत्म विभोर हो गए। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधीर जोशी ने सभी कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। श्री जोशी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को राजस्थानी लोक नृत्य व संगीत की विभिन्न विधाओं से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन कर्तिका भारद्वाज, जहानवी, हंशिका व भव्य वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान आर्यन गोयल, तन्मय भारद्वाज, देवाशीष, हर्ष, प्रताप, श्रुति, सीजा, प्रज्ञा एवं विद्यालय के शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन