निकाय के नए वाहनों को हरी झंडी दिखा कर रैली का किया शुभारंभ
रिपोर्ट-फैसल मलिक
शामली -जलालाबाद- नगर पंचायत कार्यालय पर एक करोड़ लगभग कीमत में खरीदे गए जेसीबी, दो छोटे ट्रैक्टर, एक बड़ा ट्रैक्टर, पानी के टैंक,स्प्रे टैंक की रैली का शुभारंभ नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर मलिक, अधिशासी अधिकारी जितेंद्र राणा ने हरी झंडी दिखाकर संयुक्त रूप से किया।
इस हम मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष जहीर ने नगर पंचायत सभागार में बोर्ड के सभी सभासदों की मीटिंग ली,अब तक के जो भी नगर पंचायत बोर्ड द्वारा प्रस्ताव पास किए गाए है,सभी सभासदों को अवगत कराया।रैली में शामिल नए वाहनों को लेकर निकाय कर्मी मेंन बाजार, खैरादियान चौंक, राम रतन मंडी, कटहरा बाजार, नीलगरान चौक, रामनगर, मोती बाजार, कुरेशियांन चौक, इंद्रा द्वार से होते हुए, पुराने बस स्टैंड,पुलिस चौकी मार्ग से होते हुए नगर पंचायत पहुंचे। यहां पर रैली का समापन किया गया। रैली को सफल बनाने में देवेंद्र पाल, राशिद मलिक, राशिद चौधरी,सुनेहरा कौरी, मदनपाल सैनी, विजय कुमार, गुलाम मोहम्मद, राशिद मंसूरी, महबूब अहमद, ईशाक सैफी,जावेद चौधरी, धर्मवीर सैनी, विजय कुमार,राकेश शर्मा संजय सैनी, इकबाल चौधरी,मुकेश सैनी, प्रदीप शर्मा, राजेश कुमार,सुनील कुमार,निसार अहमद, नसीम राही,कुलदीप पवार,पंकज कश्यप, तरुण शर्मा,परवेज अहमद, अन्य रहे।
0 टिप्पणियाँ