Ticker

6/recent/ticker-posts

आयोडीन अल्पता दिवस के उपलक्ष मे खालसा पब्लिक स्कूल मे किया संगोष्ठी का आयोजन

आयोडीन अल्पता दिवस के उपलक्ष मे खालसा पब्लिक स्कूल मे किया संगोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर- जिला क्षय रोग अधिकारी की देख़ रेख मे जिले के भिन्न भिन्न क्षेत्रो मे विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के उपलक्ष मे ये आयोजन स्थानीय नुमाइश कैम्प शक्ति नगर मे स्थित खालसा पब्लिक स्कूल के प्रांगण मे स्कूल प्रधानाचार्य गोविन्दर सिंह की अध्यक्षता मे संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया

संगोष्ठी एवं जागरूकता कार्यक्रम मे जिला क्षय रोग अधिकारी द्वारा विश्व आयोडीन अल्पता दिवस के लिए नामित समन्वयक बी सी जी टीम लीडर बृजेश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ क्षय रोग लैब प्रयवेक्षक द्वारा स्कूल जे छात्र छात्राओं को पहले आयोडीन से होने वाली समस्याओ और घेँगा रोग की जानकारी दी एवं आयोडीन से शरीर को होने वाले फायदों की जानकारी दी उसके बाद छात्र छात्राओं से क्विज के माध्यम से संबंधित विषय के सवाल पूछे, सही जवाब देने वाले छात्र छात्राओं को स्वास्थ्य विभाग की और से वाणी, अंविषा और लक्ष्मी को प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार दिए गये एवं क्विज मे शामिल हुऐ समस्त छात्र छात्राओं को संतावना पुरस्कार वितरित किये गये इस मौके पर स्कूल शिक्षको मे परमजीत, सुषमा,प्रभात, विवेक एवं गार्गी का विशेष योगदान रहा इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की और से बलियाखेड़ी, नकुड़, पूँवारका, सरसावा, नागल, चिलकाना क्षेत्रो के स्कूलों मे भी ग्लोबल आई डीडी दिवस के उपलक्ष मे जागरूकता कार्यकमो का आयोजन किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत