Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपोत्सव:धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी,व्यापारियों के खिले चेहरे


दीपोत्सव:धनतेरस पर जमकर हुई खरीदारी,व्यापारियों के खिले चेहरे

ऑटोमोबाइल,गिफ्ट आईटम,आभूषण, इलेक्ट्रॉनिक्स,फर्नीचर आदि की हुई जबरदस्त खरीदारी

दीपावली तक बाजार रहेंगे गुलज़ार,खूब बढ़ेगा व्यापार

त्यौहारो के दृष्टिगत बाजारों में व्यापक पुलिस बल तैनात,सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त

रिपोर्ट अमित मोनू यादव

सहारनपुर-जनपद सहारनपुर में धनतेरस के पर्व पर जमकर खरीदारी देखने को मिली मुख्य बाजारों में सुबह से खरीदार सामानों की खरीदारी करने वालो की भीड़  उमड़ी। पांच दिनों तक चलने वाले दीपों महोत्सव की शुरुआत धनतेरस से शुरू हो गई है।  धनतेरस पर मुख्यता ऑटोमोबाइल,इलेक्ट्रॉनिक्स, आभूषणों, बर्तनों के साथ गिफ्ट आइटम्स की दुकानों पर विशेष खरीदारी देखी गई। सनातन मान्यता के अनुसार धनतेरस पर खरीदारी को अत्यंत शुभ माना गया है।ऐसी मान्यता है की धनतेरस पर कोई भी नई वस्तु की खरीदारी अत्यंत लाभकारी मानी जाती है कहा जाता है की ऐसा करने से घर परिवार में मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है और सुख समृद्धि का वास होता है ।

महानगर के मुख्य बाजार नेहरू मार्केट शहीद गंज,प्रताप मार्केट,कोर्ट रोड, घंटा घर रायवाला,सराफा बाजार,नखासा बाजार,शुगर मिल,शारदा नगर,सोफिया मार्केट,आवास विकास,देहरादून रोड समेत अन्य सभी प्रमुख बाजारों में ग्राहकों की अच्छी खासी आवाजाही देखने को मिली।ऑटोमोबाइल सैक्टर की बात करे तो जनपद में पंद्रह सौ से अधिक दुपहिया और चौपहिया वाहनो की बिक्री की सूचना मिली है गौरतलब है कि इस बार महानगर में बैटरी वाले स्कूटरो की भी अच्छी तादाद में बिक्री होने की सूचना मिली है।उधर नेहरू मार्किट के प्रमुख कपड़ा व्यवसायी और व्यापारी नेता नितेश बांगा ने बताया कि दीपावली और धनतेरस को लेकर खरीदारों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है जिससे व्यापार के अच्छा होने संकेत मिल रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि अभी दो दिन और दिवाली तक बाजारों में रौनक देखने को मिलेंगी जिससे अच्छे व्यापार होने की उम्मीद जगी है।वही जोगियान पुल पर स्टील और फर्नीचर के व्यापारी इंद्रपाल सिंह ने बताया कि इस बार धनतेरस पर लोगो में विशेषकर महिलाओं में प्लास्टिक और स्टील फर्नीचर को लेकर खासा रुझान देखने को मिला है। उन्होंने  बताया कि प्लास्टिक फर्नीचर की फैंसी आइटम को इस बार काफी पसंद किया जा रहा है।

सुरक्षा व्यवस्था के रहेंगे व्यापक प्रबन्ध ,सादे कपड़ों में भी रहेगी पुलिस तैनात:वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

एसएसपी  रोहित सजवाण ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दीपावली के त्योहारों को सकुशल संपन्न कराना उनकी प्राथमिकता है और इसके मद्देनजर मुख्य बाजारों के कई स्थानों पर बैरीकेडिंग लगा कर चेकिंग भी की जा रही है और जहां‌ जहां महिलाओं का‌ आवागमन होता है वहाँ पुलिस और महिला पुलिसकर्मी की सादे कपड़ों में अतिरिक्त तैनाती की गई।इसके अलावा जनपद को सेक्टरों में बाट कर सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी भ्रमणशील रहेंगे।एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि वो खुद बाजारों में लगातार पैदल गस्त कर रहे और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दे रहे है ।यातायात व्यवस्था को भी सुचारू रखने के लिए कई प्रभावी कदम उठाये गए है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न न होने पाए।क्षेत्राधिकारी प्रथम अशोक कुमार सिसौदिया ने बताया कि त्योंहारों को लेकर पुलिस विशेष सतर्कता बरत रही है। इसी क्रम में वो खुद एवं समस्त थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्रों में फुट पैट्रोलिंग के साथ लगातार भ्रमणशील रह कर आमजन में सुरक्षा  की भावना का आभास करवा रहे है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

श्रीहरि मंदिर में 12 प्रतिमाओं का अनावरण