सपा कार्यकर्ताओं ने दलितों के मसीहा पूर्व सांसद मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि की अर्पित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- दलितों के मसीहा पूर्व सांसद मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि पर आज समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके आदर्शों और विचारों को जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया।
बुधवार को अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर पूर्व सांसद मान्यवर काशीराम की पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने कहा कि मान्यवर काशीराम ने सदैव ही समाज में एक रूपकता लाने का कार्य किया। उन्होंने दलितों, पिद्दडो, अल्पसंख्यकों के लिए जो कार्य किया उन्हें कभी बुलाया नहीं जा सकता उन्होंने समाज के उपेक्षित वर्गों को प्रोत्साहन देने का काम किया और कभी भी राजनीति में स्वार्थ की पूर्ति नहीं की साधारण व्यक्ति के रूप में उन्होंने अपना जीवन यापन किया और राजनीति को एक नई दिशा देने का काम किया था हमें उनके आदर्श और सिद्धांतों को अपने जीवन में उतरना चाहिए।महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने कहा कि मान्यवर काशीराम ने सभी वर्गों को एक साथ लाने की अपने राजनीतिक पार्टी के माध्यम से भी उन्होंने समाज के उपेक्षित पिछड़े और कमजोर तबके के लोगों को प्रोत्साहित करने का हर संभव प्रयास किया।महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने कहा कि उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों और विचारों से समझौता नहीं किया और सरकारी नौकरी को भी त्यागने में कोई देर नहीं लगे और समाज सेवा में जुट गए और यहां भी कभी स्वार्थ की राजनीति नहीं की ऐसे महान व्यक्तित्व से हमें प्रेरणा लेनी चाहिएइस मौके पर देश कार्यकारिणी प्रदेश कार्यकारिणी आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर सपा के वरिष्ठ नेता चौधरी अब्दुल गफूर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी महानगर विधानसभा अध्यक्ष कासिफ अलवी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष ओसामा गाड़ा महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष महजबी खान हसीन कुरैशी यतेन्द्र पवार रवि दत्त जिंदी गुर्जर सबरीन रूबी कौशिक राबिया सबीना सीमा रानी शारदा चौधरी जुमला सिंह रोशनी वेदपाल पटनी आदि मौजूद रहे
0 टिप्पणियाँ