सांसद इमरान मसूद ने बढ़ाया क़ाज़ी अब्दुल बासित का क़द,सेठपाल को बनाया रामपुर मनिहारान तहसील प्रतिनिधि
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
सहारनपुर लोकसभा सांसद इमरान मसूद ने रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गाँव नवादा भजड़ू निवासी सेठपाल उर्फ़ बिट्टू पुत्र राजकुमार को रामपुर मनिहारान तहसील में जनसुनवाई के लिए अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है।सेठपाल की नियुक्ति से सांसद इमरान मसूद के ख़ास माने जाने वाले क़ाज़ी अब्दुल बासित का क़द भी बढ़ गया है।सूत्र बताते हैं सेठपाल को सांसद प्रतिनिधि बनवाने में क़ाज़ी अब्दुल बासित ने अहम भूमिका निभाई है।वहीं क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि सांसद की बहुत जिम्मेदारियां होती हैं इसीलिए प्रतिनिधि बनाए जाते हैं।उन्होंने कहा कि सेठपाल और हमारी पूरी टीम हर समय जनता की सेवा के लिए खड़ी है।जनता के काम कराए जाएंगे और हम सभी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े दिखाई देंगे।जनता से जो वादे किए गए थे वे पूरे किए जाएंगे।क़ाज़ी अब्दुल बासित ने कहा कि अभी टीम को और अधिक बड़ा और ज़्यादा मज़बूत किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ