Ticker

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास के रथ पर सवार-महापौर

मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास के रथ पर सवार-महापौर 

वार्ड 39 में महापौर ने किया दो सीसी रोड का शुभारंभ

रिपोर्ट अमान उल्ला खान

सहारनपुर-वार्ड 39 में नगर निगम से निर्मित की जाने वाली दो सीसी रोड का आज महापौर डॉ. अजय कुमार ने नारियल फोड़कर व भूमि पर फावले से खुदाई कर शुभारंभ किया। दोनों सड़कों के निर्माण पर करीब 15 लाख रुपये की लागत आयेगी। 

क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार शर्मा के साथ वार्ड 39 में दो सीसी सड़कों के निर्माण का शुभारंभ करते हुए महापौर डॉ. अजय कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पूरा प्रदेश विकास के रथ पर सवार है। हर गांव-शहर में विकास की लहर पहुंच रही है। सहारनपुर महानगर में भी निगम लगातार विकास के कार्यो को गति दे रहा है। इन्हीं प्रयासों के तहत आज वार्ड 39 में एक सीसी रोड पांच लाख 65 हजार तथा दूसरी सीसी रोड नौ लाख 65 हजार की लागत से बननी स्वीकृत हुई है। इन सड़कों के निर्माण से क्षेत्र के लोगों को काफी लाभ मिलेगा और जीवन स्तर भी ऊंचा उठेगा। इस दौरान क्षेत्रीय पार्षद राजकुमार शर्मा के अलावा पार्षद कपिल धीमान, वरिष्ठ भाजपा नेता गौतम सैनी, सत्येंद्र सेन, शिवमंगल सिंह व बूथ अध्यक्ष अमित चौहान आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

देश के अन्नदाता किसानों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं करेंगे - भगत सिंह वर्मा