Ticker

6/recent/ticker-posts

भावाधस ने बड़ी ही धूमधाम से कलरी सरसावा में भगवान वाल्मीकि जी का किया सत्संग

भावाधस ने बड़ी ही धूमधाम से कलरी सरसावा में भगवान वाल्मीकि जी का किया सत्संग

रिपोर्ट- अमान उल्ला खान

सहारनपुर-भगवान वाल्मीकि जी के *प्रकटोतसव दिवस के उपलक्ष में श्री सत्यपाल पूर्व प्रधान ग्राम कलरी सरसावा सहारनपुर एवं ब्लाक प्रमुख सरसावा भावाधस सहारनपुर ने गांव में भगवान वाल्मीकि जी का सत्संग कराया जिसमें मुख्य अतिथि अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत, श्री महिपाल वाल्मीकन जी सदस्य एस सी एस टी आयोग उत्तर प्रदेश सरकार पहुंचेसत्संग में सामूहिक रूप से अजय बिरला, श्री महिपाल वाल्मीकन, डाक्टर दिनेश कल्याण प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश सत्यपाल पूर्व प्रधान ग्राम कलरी सरसावा ने ज्योति प्रज्ज्वलित कर भगवान वाल्मीकि जी का मूलमंत्र कराकर सत्संग का शुभारंभ कियासत्यपाल पूर्व प्रधान कलरी ने मुख्य अतिथियों का फूल मालाओं और साल ओढ़ाकर सम्मानित किया

अजय बिरला राष्ट्रीय संचालक भावाधस भारत ने कहा कि *वंचित समाज के लोगों को भगवान वाल्मीकि जी में आस्था और बाबा साहेब डॉ बी आर अम्बेडकर जी का रास्ता चुनना हैअपने बच्चों को शिक्षित बनाना है और समाज फैली बुराईयों जैसे अन्धविश्वास पाखंडवाद, नशाखोरी,कन्या भ्रूणहत्या, दहेज प्रथा जैसी बिमारियों को जड़ से खत्म करना ये ही भावाधस का उद्देश्य है महिपाल वाल्मीकन जी ने कहा यदि भगवान वाल्मीकि जी न होते न रामायण होती न ही राम हमें एक सूत्र में बंध कर कार्य करना है और बच्चों को शिक्षित बनाना हैडॉ दिनेश कल्याण प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश भावाधस ने कहा कि भावाधस संगठन अपने समाज को जागरूक करने  के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं और सहारनपुर के अलावा भी  विरेश विजय दानव जी राष्ट्रीय मुख्य संचालक भावाधस भारत के नेतृत्व में अनेकों राज्यों में बड़े स्तरों पर भगवान वाल्मीकि जी के सत्संगों एवं प्रभातफेरी और भगवान वाल्मीकि जी की शोभायात्राओं का आयोजन हो रहा है और आज के सत्संग के मुख्य आयोजक श्री सत्यपाल पूर्व प्रधान जी का आभार व्यक्त किया सत्संग में उपस्थित श्री गोपाल घावरी, श्री सुलेख पाल,सुनेष समर्पित, राजू सागर जिला प्रचार सचिव सहारनपुर भावाधस पंकज कुमार संदीप बिरला, निकुंज बिरला,पारखी, संदीप बोहतरा सत्संग का संचालन डॉ दिनेश कल्याण प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश ने किया और अध्यक्षता श्री सत्यपाल पूर्व प्रधान ग्राम कलरी ब्लाक अध्यक्ष सरसावा भावाधस ने की सत्यपाल ने सभी अतिथियों का फूल-मालाओं से स्वागत कर धन्यवाद किया सत्संग में सैकड़ों  महिलाएं पुरुष शामिल रहे सभी ने भगवान वाल्मीकि जी की आरती कर नमन किया 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

परचम संस्था के द्वारा  किया गया सर सैयद के जन्म दिवस पर गोष्ठी का आयोजन