Ticker

6/recent/ticker-posts

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जनपदीय बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ

सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ जनपदीय बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का शुभारंभ

रिपोर्ट-मनोज कश्यप

सहारनपुर- जनपदीय बालक एवं बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता मे जनपद भर से खिलाड़ियो ने प्रतिभाग कर अपने खेल का शानदार प्रदर्शन किया।   
जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी ने बताया कि तीन दिवसीय 73वीं जनपदीय बालक व बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम सहारनपुर में किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह व भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर दिगंबर जैन कन्या इंटर कॉलेज द्वारा सरस्वती वंदना, आर्य कन्या इंटर कॉलेज द्वारा स्वागत गीत, इंडस्ट्रियल मुस्लिम गर्ल्स इंटर कॉलेज द्वारा कव्वाली , कबीर योग अकादमी द्वारा योग प्रस्तुति, हिंदू कन्या इंटर कॉलेज द्वारा राधा कृष्ण झांकी, राजकीय इंटर कॉलेज कैलाशपुर द्वारा राजस्थानी लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी किरत सिंह ने छात्र-छात्राओं की प्रस्तुतियां देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की और छात्र छात्राओं को खेल भावना से खेलने का संदेश दिया प्रतियोगिता मे जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर हर्ष देव स्वामी के द्वारा मुख्य अतिथि विधायक चौधरी किरत सिंह का स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि विधायक चौधरी किरत सिंह ने पूर्व प्रधानाचार्य केके शर्मा, सुरेंद्र सिंह चौहान, मान सिंह वर्मा तथा सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक हरपाल सिंह पुंडीर, सुरेश पंवार, ब्रह्मपाल सिंह, नरेश शर्मा को पटका पहनकर व स्मृति चिन्ह देकर कर सम्मानित किया गया। 

प्रतियोगिता के संयोजक गोचर कृषि इंटर कॉलेज रामपुर मनिहारान के प्रधानाचार्य राजवीर सिंह व संयोजिका गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज सहारनपुर की प्रधानाचार्या बलविन्द्र कौर, सह-संयोजक एसएएम इंटर कॉलेज सहारनपुर के प्रधानाचार्य डॉ अजय कुमार गुप्ता, सह-संयोजिका आर्य कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर की प्रधानाचार्या संतोष रही।  प्रतियोगिता मे सीनियर बालक वर्ग 800 मीटर की दौड़ कराई गई जिसमें सर्वाेदय इंटर कॉलेज देवबंद के छात्र बादल ने प्रथम, भायला इंटर कॉलेज भायला के समीर ने द्वितीय, एचआर इंटर कॉलेज गंगोह के छात्र सोहैल ने तृतीय स्थान प्राप्त कर अपने खेल का बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस अवसर पर डॉक्टर अनूप सिंह, गौरव मिश्रा, सतीश कौशिक, दीपक कुमार, राजकुमार, सुधीर चौहान, पवन सिंह राठौड़, नरेश शर्मा, श्याम सिंह, डॉक्टर पूजा मलिक, आसमा परवीन, सुषमा राजपूत, मैनपाल सिंह, बृजपाल सिंह, राव अफजल मुकेश, विजेंद्र कुमार, सुबोध पुंडीर, अमर सिंह, सौरभ, संजय, निकुंज आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन जनपदीय क्रीड़ा सचिव प्रवीण चौधरी व सरणजीत कौर के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत